कल से मालीपुरा महारुद्र हनुमान मंदिर में संगीतमय शिव महापुराण
पं. शिव गुरु शर्मा की वाणी में कथा वाचन
* 5 फरवरी को भव्य महाप्रसाद
अमरावती/दि.27-महारुद्र हनुमान मंदिर, मालीपुरा, खोलापुरी गेट में रथ सप्तमी निमित्त 28 जनवरी से शिव महापुराण का आयोजन किया है. शहर के हजारों भक्तों का श्रद्धास्थान रहने वाले मालीपुरा में कल से 3 फरवरी तक उज्जैन मध्य प्रदेश के सुपरिचित पंडित शिव गुरु शर्मा महाराज की अमृत वाणी में श्री शिव महापुराण कथा श्रवण का लाभ भक्त उठाएंगे. इस वर्ष रथ सप्तमी महोत्सव में संगीतमय शिवपुराण कथा, पंच कुंडीय महायज्ञ तथा हनुमान चालिसा का सामूहिक पठन करने के साथ-साथ श्री शिवमहापुराण कथा का आयोजन किया है.
कार्यक्रम अंतर्गत रोजाना श्री महारुद्र अभिषेक व पूजन सुबह 6 बजे होगा. तथा दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक श्री शिव महापुराण कथा होगी. इसके अलावा 30 जनवरी को श्री गजानन महाराज ग्रंथ पारायण शुभम पांडे महाराज करेंगे. तथा 1 फरवरी को रामार्पण परिवार द्वारा रात 8 बजे से संगीतमय सुंदरकांड होगा. 4 फरवरी को पंचकुंडीय महायज्ञ सुबह 11 बजे से होगा. मंदिर सजावट, छप्पन भोग तथा महाआरती के बाद श्री शिव गुरु शर्मा महाराज हनुमान चालिसा पठन करेंगे. विभिन्न कार्यक्रमों के तहत 5 फरवरी को गुल्हाने महाराज हिवलेकर का गोपाल काला कीर्तन व भव्य महाप्रसाद का आयोजन किया है. उक्त सभी धार्मिक कार्यक्रम में उपस्थित रहकर लाभ लेने का आह्वान आयोजकों ने किया है.