जगद्गुरु भीमाशंकरलिंग शिवाचार्य की विशेष उपस्थिति में संगीतमय शिवलिंग महापूजा
२८ फरवरी व १ मार्च को सनातन धर्मसभा का आयोजन
अमरावती /दि. २४– सनातन धर्मियों के आराध्य केदारनाथ धाम के जगतगुरु का दो दिनों तक अमरावती में निवास रहेगा. इसका लाभ सनातन धर्मियों को हो, इस उद्देश्य से सांस्कृतिक भवन में मंगलवार, २८ फरवरी तथा बुधवार, १ मार्च को सनातन धर्मसभा का आयोजन किया गया है. वीरशैव समाज समिति तथा लिंगायत संघर्ष समिति, महाराष्ट्र शाखा अमरावती की ओर से मंगलवार, २८ फरवरी व बुधवार, १ मार्च को सनातन धर्मसभा द्वारा संगीतमय शिवलिंग महापूजा का आयोजन श्री सांस्कृतिक भवन में किया गया है. इस सभा में सभी से उपस्थित रहने का आह्वान आयोजकों की ओर से किया गया है. इस कार्यक्रम में वेदांताचार्य श्री सद्गुरु डॉ. विरूपाक्ष शिवाचार्य जंगमठ, कपिलधार, वेदांताचार्य सद्गुरु श्री शिवशंकर शिवाचार्य, नेरपिंगलाई मठ संस्थान, वेदांताचार्य श्री सद्गुरुसिद्ध चैतन्य शिवाचार्य महाराज साखरखेडा तथा संत साईंश्री राजेशलाल साहब, संत कंवरराम धाम ट्रस्ट अमरावती विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे. इस आयोजन के अंतर्गत विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. मंगलवार, २८ फरवरी को दोपहर ४ बजे जगद्गुरु भीमाशंकरलिंग शिवाचार्य महास्वामीजी की रथ द्वारा स्वागतयात्रा निकाली जाएगी. यह स्वागत यात्रा नेहरू मैदान, राजकमल चौक, जयस्तंभ चौक, मालवीय चौक, इर्विन चौक होते हुए सांस्कृतिक भवन पहुंचेगी. शाम ७ बजे सांस्कृतिक भवन में इस स्वागत यात्रा का समापन होगा. शाम ७.१५ बजे वेदपठन तथा रात ७.३० बजे पूज्य जगद्गुरु, पूज्यशिवाचार्य स्वामी जी, अन्य संतों कास्वागत समारोह, अतिथियों का स्वागत के पश्चात महास्वामीजी के आशीर्वचन होंगे. इस अवसर पर बतौर प्रमुख अतिथि सांसद डॉ. अनिल बोंडे, विधायक प्रवीण पोटे पाटिल, विधायक रवि राणा, विधायक एड. यशोमति ठाकुर, विधायक सुलभा खोडके, पूर्व पालकमंत्री डॉ. सुनील देशमुख, काकासाहब कोयटे, पूर्व सांसद अनंत गुढे, समाजसेवक लप्पीभैया उर्फ चंद्रकुमार जाजोदिया, किरण पातुरकर, विलास मराठे, विलास इंगोले, दिलीप पोपट, इंद्रलाल गेमनानी, सुनील खराटे, अरुण पडोले, प्रवीण दिधाते, नितिन कदम, प्रमोद राठोड, डॉ. शिवलिंग पटवे, अनिकेत तोंडारे आदि मान्यवर उपस्थित रहेंगे. रात ८.३० बजे महाप्रसाद का आयोजन किया गया है. बुधवार, १ मार्च को सुबह से दोपहर १२.३० बजे तक श्रीश्रीश्री १००८ जगतगुरु भीमाशंकरलिंग शिवाचार्य महास्वामीजी द्वारा संगीतमय शिवलिंग महापूजा की जाएगी. दोपहर १ बजे अतिथियों का स्वागत तथा संतों का आशीर्वचन होगा. इस अवसर पर बतौर प्रमुख अतिथि विधायक प्रवीण पोटे पाटिल, सांसद नवनीत राणा, विधायक हरीश पिंपले, विधायक किशोर जोरगेवार, जिला शल्य चिकित्सक डॉ. दिलीप सौंदले, गवली समाज संगठन के प्रदेशाध्यक्षा हीरामण आप्पा गवली, समाजसेवक लप्पीभैया जाजोदिया, शिरीष रमापुरे (नागपुर), मनोहर कापसे, अशोक जिवरकर, सदानंद कुरे आदि मान्यवर उपस्थित .
* महाप्रसाद का वितरण
दोपहर १.३० बजे महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा. उपरोक्त सभी कार्यक्रमों का लाभ उठाने का अनुरोध अध्यक्ष रवींद्र अनवाने, उपाध्यक्ष श्रीकांत बाल्टे, सचिव विजय ओढे तथा कोषाध्यक्ष प्रा. डॉ. रविंद्र कोल्हे सहित स्वागताध्यक्ष विधायक प्रवीण पोटे पाटिल, कार्याध्यक्ष लप्पी भैया जाजोदिया ने किया है.