अमरावतीमुख्य समाचार

वकील लाइन में संगीतमय शिवमहापुराण कथा का प्रारंभ

अमरावती/दि.6- स्थानीय वकील लाइन स्थित श्री गजानन महाराज मंदिर में श्री गजानन महाराज प्रकट दिन उत्सव के निमित्त 6 से 12 फरवरी तक आयोजित संगीतमय शिवमहापुराण कथा का आयोजन किया गया है. जिसका आज बडे विधिविधान और हर्षोल्लास के साथ प्रारंभ हुआ. इस आयोजन में कथा व्यास के तौर पर उन्हेल (उज्जैन) निवासी पं. शिवगुरुजी शर्मा उपस्थित हुए है. जिनके मुखारविंद से शिवकथा प्रवाहित हो रही है.

Back to top button