अमरावतीमहाराष्ट्र

30 मार्च से संगीतमय श्रीराम चरितमानस कथा

श्री संत लक्ष्मणदास बाबा राम मंदिर संस्थान का आयोजन

* श्रीराम जन्मोत्सव पर 6 अप्रैल को महाप्रसाद व शोभायात्रा
परतवाडा /दि.20– श्री संत लक्ष्मणदास बाबा राम मंदिर संस्थान मुगलाईपुरा द्वारा हर साल श्रीराम नवमी के अवसर पर विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. इस साल भी 30 से 6 अप्रैल तक संगीतमय श्रीराम चरितमानस कथा का आयोजन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक श्री पार्वती माता मंदिर शिरभाते नगर कांडली (परतवाडा) में किया गया है. श्रीराम चरितमानस कथा का श्रवण हभप श्री विजयजी महाराज सासनकर (श्री गजानन महाराज संस्थान कांडली) अपनी मधुर वाणी में करवाएंगे.
रविवार 30 अप्रैल को सुबह 9 बजे कलस स्थापना की जाएगी और 6 अप्रैल रविवार को सुबह 10 से 12 बजे तक श्रीराम जन्मोत्सव और महाआरती श्री लक्ष्मणदास बाबा मंदिर संस्थान मुगलाईपुरा में की जाएगी. इसी दिन दोपहर 12 से 3 बजे तक शिरभाते नगर स्थित पार्वती माता मंदिर में महाप्रसाद का आयोजन किया गया है. रामनवमी के उपलक्ष्य में हर साल की तरह इस साल भी 6 अप्रैल रविवार को पालकी एवं शोभायात्रा निकाली जाएगी.
शोभायात्रा श्री लक्ष्मणदास बाबा मंदिर संस्थान श्रीराम मंदिर से गजानन महाराज मंदिर, पार्वती माता मंदिर, शिरभाते नगर, कांडली से साई बाबा मंदिर, तिलक चौक, टीवी टॉवर चौक, दुरानी चौक, सदर बाजार, मिश्रा लाइन, पुलिस स्टेशन चौक से होते हुए श्रीराम मंदिर मुगलाईपुरा पहुंचेगी. यहां शोभायात्रा का समापन किया जाएगा. पालकी मेंं दिंडी और विविध झांकियों का सहभाग रहेगा. उपरोक्त सभी कार्यक्रमों में उपस्थित रहने का आवाहन भाविकों से श्री संत लक्ष्मणदास बाबा राम मंदिर संस्थान परतवाडा व पार्वती माता मंदिर कांडली के उत्तराधिकारी श्री मोरेश्वर महाराज ने किया है.

* अन्नदान महाप्रसाद में सहयोग करें
श्री संत लक्ष्मणदास बाबा राम मंदिर मुगलाईपुरा द्वारा श्रीराम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में 6 अप्रैल को श्री पार्वती माता मंदिर शिरभाते नगर कांडली में अन्नदान महाप्रसाद का आयोजन दोपहर 12 से 3 बजे तक किया गया है. अन्नदान महाप्रसाद में सहभागी होने के लिए 8208254972 इस नंबर पर अपनी सेवा भेज सकते है.
– मोेरेश्वर महाराज,
उत्तराधिकारी,
श्री लक्ष्मणदास बाबा राम मंदिर संस्थान,
मुगलाईपुरा, परतवाडा.

Back to top button