पुरुषोत्तम मास के पावन पर्व पर संगीतमय श्री रामकथा ज्ञानगंगा
धामणगांव में 18 से माहेश्वरी भवन में आयोजन
* वृंदावन धाम निवासी राधारानीजी की ओजस्वी वाणी में कथा वाचन
अमरावती/दि.15-माहेश्वरी महिला मंडल एवं धामणगाव तहसील माहेश्वरी महिला संघठन द्वारा पुरुषोत्तम मास के पावन पर्व पर श्री रामकथा ज्ञानगंगा का आयोजन किया गया है. वृंदावन धाम निवासी श्री राधारानीजी अपने मुखारविंद से ओजस्वी वाणी में संगीतमय रामकथा का रसपान करायेंगी. ज्ञानगंगा तट माहेश्वरी भवन में आयोजित श्री रामकथा मंगलवार 18 जुलाई से बुधवार 26 जुलाई तक दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की गयी है.
मंगलवार 18 जुलाई को सुबह 8 बजे शोभायात्रा तथा दोपहर 2 बजे से श्रीरामकथा महिमा नाम वंदना, बुधवार 19 जुलाई को सतीमोह एवं शिव विवाह, गुरुवार 20 जुलाई को श्रीराम जन्मोत्सव, शुक्रवार 21 जुलाई को बाललीला एवं विश्वामित्र आगमन, शनिवार 22 जुलाई को श्रीराम जानकी विवाह, रविवार 23 जुलाई को श्रीराम वनवास एवं केवट प्रसंग, सोमवार 24 जुलाई को भरत चरित्र (मिलाप), मंगलवार 25 जुलाई को शबरी प्रसंग एवं हनुमानजी से भेंट, बुधवार 26 जुलाई को लंका दहन, रावणवध एवं श्रीराम राज्याभिषेक संपन्न होकर श्री रामकथा का समापन किया जायेगा. शहर के सभी धर्मप्रेमी संगीतमय श्रीरामकथा में सहपरिवार उपस्थित रहने की अपील माहेश्वरी परिवार द्वारा की गई है.