अमरावती

9 अप्रैल से संगीतमय श्रीमद् भागवत ज्ञानयज्ञ सप्ताह

श्री क्रिष्णसाई धाम साईनगर में आयोजन

अमरावती/दि.7 – स्थानीय श्रीकृष्णसाई धाम साईनगर प्रसाद कॉलोनी मोतीनगर के पास 9 से 15 अप्रैल तक संगीतमय श्रीमद भागवत ज्ञान सप्ताह का आयोजन किया गया है. श्रीमद् भागवत कथा का वाचन मनोहर धाम दत्तापुर वर्धा की कथावाचक श्री साध्वी आत्मजा देवीजी की मधुरवाणी में किया जायेगा. 9 अप्रैल को भागवत महात्म्य, शुक जन्म कथा, गोकर्णोपाख्यान, 10 अप्रैल को परीक्षित जन्मकथा, 11 अप्रैल को भक्त प्रल्हाद चरित्र व वामन अवतार, 12 अप्रैल को श्रीराम व प्रभु श्रीकृष्ण जन्म, 13 अप्रैल को श्रीकृष्णलीला, गोवर्धन लीला, रासलीला, पुतना उध्दार, 14 अप्रैल को कंस वध, श्रीकृष्ण व उध्दव संवाद तथा रूख्मिणी विवाह, 15 अप्रैल को श्रीकृष्ण सुदामा मिलन तथा श्रीकृष्ण निजधाम गमन तथा भागवत पूजा आरती के साथ कथा का समापन होगा.
9 से 15 अप्रैल तक दोपहर 3 से शाम 7 बजे तक भागवत कथा का आयोजन किया गया है. 10 अप्रैल को श्रीराम जन्मकथा व श्रीराम जन्मोत्सव तथा 16 अप्रैल को होम हवन पूजा व काले का कीर्तन होगा. उपरोक्त सभी कार्यक्रमों का लाभ भाविको से लेने का आग्रह अध्यक्ष एड. रामपाल कलंत्री, सचिव गोविंद माहुलकर, दिलीप शिरभाते, राजेन्द्र काले, दिनानाथ शिंगणे, प्रभात ढेपे, इंदु लुंगीकर, रेखा गुप्ता ने किया है.

Back to top button