अमरावती

महेश भवन में 2 अक्टूबर से संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा

पितृपक्ष निमित्त शिवधारा मिशन फाउंडेशन का आयोजन

अमरावती/दि.30– स्थानीय बडनेरा रोड स्थित महेश भवन अमरावती में पितृपक्ष के उपलक्ष में ज्ञान यज्ञ संगीतमय श्रीमद् भागवत महापुराण कथा, 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर आयोजित की गई है. कथा समय शाम 4 से 7 बजे रहेगा. जिसमें हरि कथा व लीलाओं के साथ-साथ हरि भक्तों की कथाओं के माध्यम से भक्तों को अपनी सनातन संस्कृति, इतिहास व शिक्षा प्राप्त होगी. यह उनके लिए भी अवसर है जो अपने पितरों के मोक्ष के लिए कुछ करना चाहते हैं या अपनी आत्मिक कल्याण हेतु सोचते हैं. या जिनके जीवन में कोई संकट, बाधा चल रही है, जैसे पितृ दोष के कारण संतान का ना होना, गर्भपात हो जाना, कम आयु में मृत्यु हो जाना, घर के पुरुषों का तनाव बढ़ा रहना या हर काम में बाधा होते रहना, घर में पैसा ना आना, पैसा ना टिकना, पैसे की बरकत ना होना, रिश्तो में बढ़ाएं होना आदि समस्याओं के समाधान हेतु पूजा करवाई जाएगी. कथा में यजमान बनने हेतु आयोजकों से संपर्क किया जा सकता ह. यह कथा ठाकुर जी के श्री चरणों में सद्भाव से, भक्ति भाव से अर्पित की जाएगी. विश्व स्वास्थ्य एवं विश्व कल्याण का भाव भी रहेगा. शिवधारा मिशन फाउंडेशन की ओर से सभी अंबा नगरी वासियों से एवं अमरावती जिला वासियों से निवेदन है कि इस महान यज्ञ में उपस्थित होकर अपने को भाग्यशाली बनाएं एवं ठाकुर जी की कृपा प्राप्त करें.
यह कथा 1008 सद्गुरु स्वामी शिवभजन जी महाराज जी की अनुकंपा से एवं कथा व्यास परम पूज्य संत श्री डॉ.संतोष देव जी महाराज के मार्गदर्शन में एवं मुखारविंद से होगी.
कथा के मुख्य यजमान समाजसेवी चंद्र कुमार जीजोदिया( लप्पी भैया), हरीश आडवाणी, सुरेंद्र खत्री, अनूप नवलानी, संतोष नथनी है. तथा प्रेरणा शक्ति तुषार भारतीय, एड. अटल, एड. वासुदेव नवलानी, दिलीप भाई पोपट, नानकराम नेभानानी हैं. विशेष सहयोग चेतन गावंडे, अमरावती मंडल के प्रबंध संपादक अनिल अग्रवाल, राजेश साहू, सचिन रसने, चेतन कोटेचा, परेश शाह, चेतन लोटिया हैं. सहयोगी संस्थाओं में श्री जलाराम सत्संग मंडल, श्री तुषार भारतीय मित्र मंडल, माहेश्वरी समाज, महेश नगर निवासी मित्र मंडल, अग्रवाल समाज, अमरावती फ्रॉक मैन्युफैक्चरर एसोसिएशन एमआईडीसी, पूज्य पंचायत कंवर नगर, पूज्य पंचायत रामपुरी, पूज्य पंचायत दस्तूर नगर,पूज्य पंचायत बडनेरा, श्री अंबा पुण्य नगरी भागवत कथा आयोजन समिति, आरोग्य समिति में डॉ.श्याम राठी, डॉ.रोशन चंदवानी, डॉ.अंकित हरवानी, डॉ.नीलिमा घुन्डयाल, विशेष सहकार्य पद्मजा कौंडण्य, नीलेश भाई लाठिया, ललित तांबी, द्वारका प्रसाद अग्रवाल, गोपाल दास राठी, सुधा तिवारी, विजय भूतड़ा, राजेंद्र बेलंकर, स्वागत समिति में बलदेव बजाज, कैलाश पुंशी, विजय हरवानी, बंटी परवानी, रामचंद्र आहूजा, राजकुमार आडवाणी, संजय हरवानी, अनिल आडवाणी, दीपक दादलानी, विजय खत्री, प्रेम आहूजा, राजू आछड़ा, राजू रतनानी, मोहन मंधान, किशन कोटवानी,शिवकुमार मोहिनानी,प्रतीक गगलानी आदि रहेंगे.

Related Articles

Back to top button