दीपनगर में संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा 2 फरवरी से
आयोजन को लेकर श्रीकृष्ण भक्त मंडल की हुई सभा
अमरावती/दि.17-हर साल की तरह इस साल भी श्री कृष्ण भक्त मंडल द्वारा आगामी 2 फरवरी से संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 2 फरवरी से 9 फरवरी तक दीपनगर के प्रांगण, जलाराम नगर परिसर, पूजा कॉलनी में किया जा रहा है. कथा प्रवक्ता वृंदावन वासी श्री रामानुज वैष्णचार्य अच्युतानंदजी महाराज की अमृतवाणी में श्रीमद् भागवत कथा वाचन दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक किया जाएगा. कथा के आयोजन हेतु मंडल की सभा 14 जनवरी की शाम राधाकृष्ण मंदिर में हुई.
इस सभा में श्रीमद् भागवत कथा संदर्भ में तथा धार्मिक-सामाजिक कार्यक्रम आयोजन की रूपरेखा तय की गई. इस वर्ष सामाजिक कार्यक्रमों में भागवत सप्ताह की प्रभात फेरी परिसर में निकाली जाएगी. वारकरी भजन मंडल अमृत टाउनशिप हभप गणेश बोरेकर की उपस्थिति में रविवार 2 फरवरी को सुबह 10 बजे प्रभात फेरी निकाली जाएगी. इसी प्रकार 3 फरवरी से रोजाना सुबह 7 बजे प्राणायाम, योगा हरिद्वार पतंजली द्वारा योग गुरु दिलीप शैलोटकर करवाएंगे. सहायक रामकृष्ण सातपुते, अर्चना कपिल इसके लिए सहयोग करेंगे. 4 फरवरी को राष्ट्र नवनिर्माण अकॅडमी के प्रा. कोरे के हाथों एमपीएससी स्पर्धा परीक्षा उत्तेजनार्थ पुरस्कार वितरण, 5 को रक्त जांच शिविर पीनॉक पॅथॉलॉजी डॉ. राजेश लोखंडे, फरशी स्टॉप में आयोजित किया है. 6 फरवरी को योगीराज गीत, सुरक्षा फाउंडेशनकी ओर से नाडी परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा 7 फरवरी को लायन्स क्लब इंटरनॅशनल के एमजेएफ प्रा. सुधर्म हांडे द्वारा पूर्व सैनिक, पत्रकार, उद्योगपती व सेवानिवृत्त नागरिकाेंं का सम्मान समारोह, 8 को सुबह 10 बजे नि:शुल्क नेत्रजांच शिविर, ग्रंथ पूजन शाम 6 के बाद, 9 फरवरी को यवतमाल के अनिल महाराज राऊत की अमृत वाणी में सुबह 10 बजे कीर्तन होगा तथा काले के कीर्तन के बाद महाप्रसाद का भव्य आयोजन किया है. शहर व परिसर के सभी नागरिकों ने श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह का लाभ लेने का आह्वान श्रीकृष्ण भक्त मंडल के कार्याध्यक्ष सतीश ढेपे, अध्यक्ष रमेश निलंगे ने किया है.
आयोजन सभा में मंउल के अध्यक्ष रमेश निलंगे, मार्गदर्शक प्रा. बाबासाहेब राऊत, ,जानन दादा चरहाटे, मनोहर पंत देशपांडे, सुरेंद्र गडवे, अण्णासाहेब धोटे, सतीश ढेपे, प्रकाश लकडे, विजय अनासाने, प्रा. सुरेश भुते, प्रा. विनायक बोदडे, विजय कदम, सलाहकार मंगेश वाटाणे, समाजसेवी नरेंद्र रोंगे, डॉ. राजेंद्र काकडे, प्रा. चांदुरकर, मनोहर गुल्हाने, किशोर मानकर, सत्यनारायण यादव, सचिन पाटणे, प्रमोद कडू, सुनील डकरे, सुधीर बाहाडे, दीपक अनासने, मुकेश पिवुलकर, दिलीप दातीर, विकास मेटांगे उपस्थित थे.