श्री क्षेत्र नागमंदिर ग्वहाला में संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा
विभिन्न धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन

* 8 को भव्य महाप्रसाद
चांदूर रेल्वे/दि.3-तहसील के खास गेहूं की फसल के लिए प्रसिद्ध तथा संत श्री मंगेश बाबा के चरणस्पर्श के पावन भूमि श्री क्षेत्र नागमंदिर संस्थान, चांदूर वाडी में महाशिवरात्रि निमित्त हर साल की तरह इस साल भी 1 मार्च से 8 मार्च दौरानप संगीत श्रीमद् भागवत व हरिकीर्तन सप्ताह का आयोजन किया है. ह.भ.प.केशव महाराज मोरे, म्हैसपूर की सुमधुर वाणी में भागवत कथा श्रवण का लाभ भक्तगण उठाएंगे. दैनिक कार्यक्रमों में रोजाना सुबह काकड आरती व भजन से शुरुआत होकर दोपहर 1 बजे से भागवत कथा आरंभ होगी. तथा रोजाना रात 7:30 से 9:30 बजे तक विविध कीर्तनकारों का हरिकीर्तन भी भक्तगण श्रवण कर सकेंगे.
शनिवार 8 मार्च को ह.भ.प.श्री.लक्ष्मणदासजी काले,आमला ( वि.) की सुमधुर वाणी में गोपाल काला कीर्तन होगा, तथा दोपहर 2 बजे से भव्य महाप्रसाद शुरु होगा. परम पूज्य संत श्री मंगेश बाबा की संकल्पना से संपन्न होने वाले इस मंगलमय समारोह में सामाजिक उपक्रमों का भी आयोजन किया है. नागरिकों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर, दंत, नेत्र व रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया है. 1 मार्च से शुरु होने वाले इस भागवत सप्ताह, महाप्रसाद व स्वास्थ्य शिविरों का लाभ सभी भक्तों ने लेने का आह्वान मंदिर कमिटी एवं आयोजन समिति ने किया है.