अमरावती

राजभवन में संगीतमय सुंदरकांड व हनुमान चालीसा पाठ

प्रगति राजस्थानी महिला मंडल का आयोजन

* महाप्रसाद का लाभ हजारों भक्तों ने लिया
अमरावती/ दि. 26- अधिक मास निमित प्रगति राजस्थानी महिला मंडल द्बारा साईनगर के राजभवन में संगीतमय सुंदरकांड व हनुमान चालीसा का आयोजन किया गया है. यह आयोजन अध्यक्ष रीता लढ्ढा व सचिव अर्चना कोठारी के अथक प्रयासों से किया गया. इस कार्यक्रम में बडी संख्या में सदस्यों ने दान राशि देकर मंडल को सहयोग किया तथा बडे ही शानदार तरीके से संगीतमय सुंदरकांड प्रस्तुत हुआ साथ में भजन और भोजन का आनंद बडी संख्या में महेश नगरवासियों ने उठाया. कार्यक्रम में राजस्थानी मंडल के 150 सदस्यों ने अपना योगदान दिया.
महेश रामायण मंडल के सभी उपस्थित सदस्य कृष्ण खत्री, राम खत्री, नीलेश लाहोटी, आशीष राठी, शैलेश सोने और चंदो भाव जोशी, श्री हरि खत्री, भारत भाई जोशी, चेतन सोनी, अशोक मिश्रा, जय गोविंद जवाहर सुनील शर्मा, अमृतलालजी चांडक, जीतूभाई आडतिया, रामेश्वर रिची, राजूभाई बनाए सभी बंधुओं ने बडी तल्लीनता से से सुंदरकांड का पाठ किया. संगीत और भजन के साथ हनुमान चालीसा का पठन कर समापन किया. उसके बाद महाआरती का महाप्रसाद का लाभ लिया.
कार्यक्रम में स्मिता खत्री, ज्योति वारवगी, बांगड छबी, खत्री, आशा राठी , उषा राठी, शशि मोहता, नंदा राठी, स्वाति अटल, कल्पना राठी , शशि मालाना, हेमा भट्टर, अर्चना कोठारी, लता लढ्ढाण्, प्रीति डागा,, गंगोत्री गांग, राज्यश्री भुतडा, रेनु चांडक, दीप्ती करवा, मीना पांडे, , आशा मालवानी, चेतना चांडक, अपर्णा, हर्षा, सविता बढिया, मीना सोनी, प्रीति सोनी, वंदना राठी, विजया टावरी, स्मिता खत्री, लता मुंधडा, रेणु चांडक, जया बजाज, रूपाली भटटड, प्रेमलता राठी, किर्ती चांडक, हेमा सारडा, पुष्पलता इंदाने, विद्या दायमा, सा सारिका दायमा, इंदू शर्मा, नीना लढ्ढा, रेखा टावरी, प्रीति सोनी, ज्योती व्यास, माधुरी चांडक अग्रवाल आदि ने 500 की संख्या में सभी ने महाप्रसाद का लाभ लिया.

Related Articles

Back to top button