अमरावतीमुख्य समाचार

माहेश्वरी भवन में हुआ संगीतमय सुंदरकांड

गुरूपूर्णिमा पर्व पर हुआ भक्तिमय आयोजन

* सुश्री मंगलाश्रीजी की सुमधूर वाणी में हुआ पाठ
अमरावती/दि.12- स्थानीय धनराज लेन स्थित माहेश्वरी भवन के राधाकृष्ण मंदिर में गुरूकृपा सत्संग समिती द्वारा श्री माहेश्वरी पंचायत के सहयोग से आज गुरूपूर्णिमा पर्व के उपलक्ष्य में संगीतमय सुंदरकांड पाठ का भावपूर्ण आयोजन किया गया. इस अवसर पर संत शिरोमणि 1008 श्री सीतारामदासजी बाबा की कृपापात्र शिष्या सुश्री मंगलाश्रीजी की सुमधूर वाणी में संगीतमय सुंदरकांड की प्रस्तूति दी गई. अपरान्ह 3 बजे से शुरू हुए इस आयोजन में गुरूकृपा सत्संग समिती एवं श्री माहेश्वरी पंचायत के अनेकों पदाधिकारी व सदस्य तथा शहर के गणमान्य नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button