उस्ताद जाकीर हुसैन को 5 को सांगितिक श्रध्दांंजलि
24 तबला वादक देंगे सांस्कृतिक भवन में प्रस्तुति
अमरावती/ दि. 1– अंतर्राष्ट्रीय कीर्ति के तबला वादक उस्ताद जाकीर हुसैन को अमरावती में सांगितिक श्रध्दांसुमन आगामी रविवार 5 जनवरी को शाम 7 बजे संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में अर्पित किए जायेंगे. सभी रसिक भी इस आयोजन में सहभागी हो सकते हैं.
कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि पूर्व मंत्री प्रवीण पोटे पाटिल, डॉ. उपेन्द्र कोठेेकर, विधायक सुलभा खोडके, विधायक राजेश वानखडे, जयंत डेहनकर, प्रा. दिनेश सूर्यवंशी, प्रा. रवीन्द्र खांडेकर, किरण महल्ले, डॉ. नितिन धांडे, नितिन गुडधे, चेतन पवार, भाजपा प्रवक्ता शिवराय कुलकर्णी सहित विविध संस्थाओं के मान्यवर उपस्थित रहेंगे.
मुकुंद सराफ के गुरू बंधु
उस्ताद जाकीर हुसैन के पिता उस्ताद अल्ला रख्खा खां के पास तबला सीखनेवाले जाकीर भाई के गुरूबंधु मुुकुंद राव सराफ की कल्पनाशीलता से आयोजन है. प्रस्तुति का निर्देशन भी गुरूवर्य सराफ ने किया है. जाकीर हुसैन का कलाकार के रूप में अमरावती में अनेक बार आगमन हुआ. यहां के रसिकों ने जाकीर हुसैन पर भरपूर स्नेह लुटाया.
यह 24 कलाकार देंगे प्रस्तुति
सांगितिक श्रध्दांजलि कार्यक्रम में स्वयं मुकुंद राव सराफ के संग अक्षय ताम्हणकर, स्वरांग केतकर, राधेय इंगले, वेदांत येते, समीर जगताप, आदित्य उपाध्याय, आदिष्त्य बजाज, मंजिरी जगताप, प्रथमेश मोरे, प्रशांत दुधे, अनामय पवार, सोहम जगताप, राहुल बलखंडे, सिध्देश्वर टिकार, आराध्य गायकवाड, आदित्य पाचघरे, स्वप्निल सरदेशमुख, स्नेहित बंड, प्रसाद महाजन, शौर्य काले, गजानन पलसकर- हार्मोनियम, श्रीकृष्ण जिरापुरे- हार्मोनियम प्रमुख रूप से भाग लेंगे.