अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार
मुस्कान अग्रवाल सीए क्वॉलिफाई

अमरावती /दि. 12- श्री अग्रवाल समाज अमरावती के कार्यकारिणी सदस्य एवं प्रतिष्ठित नागरिक मोहन हरिरामजी अग्रवाल की सुपुत्री मुस्कान ने चार्टर्ड अकाऊंटंट परीक्षा में सफलता प्राप्त की है. उसका व्यापक अभिनंदन हो रहा है. माता-पिता को बधाई के संदेश का तांता लगा है.
मुस्कान की प्राथमिक शिक्षा गोल्डन किड्स स्कूल में हुई. उसने केशरबाई लाहोटी वाणिज्य महाविद्यालय से बीकॉम की पदवी प्राप्त की. उपरांत सीए बनने की तैयारी प्रण लेकर प्रारंभ की. वह नित्य 8 घंटे पढाई करती थी. मुस्कान ने फाफट एंड राठी कंपनी में आर्टीकलशिप की. सीए सुनील सलामपुरिया के मार्गदर्शन में उसने सीए क्वॉलिफाई कर लिया. मुस्कान के भाई द्वारकेश ने इसी वर्ष बीई उत्तीर्ण किया है. मुस्कान अपनी सफलता श्रेय माता-पिता, दादा-दादी, बडी मम्मी, बडे पापा, भाई और सीए सुनील सलामपुरिया को देती है.