अमरावती

लापता बच्चों की तलाश में मुस्कान ऑपरेशन

शहर व ग्रामीण के ४५ थानों को सौंपी जाएगी जिम्मेदारी

  • पिछले दो सालों में काफी अच्छा रहा प्रतिसाद

अमरावती प्रतिनिधि/दि.८ – शहर समेत जिले में लापता बच्चों के कई मामले अब तक उजागर होते दिखाई दिए. जबकि इनमें ऐसे भी कई मामले हैं, जिसमें लापता बालको का अब तक कोई अता पता न रहने से घर वालों को अभी भी अपने कलेजे का टुकडा वापस आने की आस है. इसी बात को गंभीरता से लेते हुए पुलिस विभाग द्वारा ५ वर्ष पूर्व मुस्कान ऑपरेशन की शुरूआत राज्यभर में की गई थी, जिसमें पुलिस को काफी सफलता भी मिली. लापता बच्चों का ग्राफ फिर तेजी से बढ़ने के चलते अमरावती जिले में मुस्कान ऑपरेशन चलाया जा सकता है. १५०० से अधिक लापता बच्चों की तलाश के लिए जिले के ४५ थानों को इसकी जिम्मेदारी दी जाएगी. ध्यान रहे कि, कई बार छोटे बच्चे जिद में घर से निकल पड़ते है. इसका अंजाम क्या होगा, इसका अंदाजा उन्हें नहीं होता है. कुछ बालक अपना घर छोडकर गलत संगत में आकर अपराधिक मार्गाे पर चले जाते हैं. जबकि कुछ मामलों में अपहरण जैसी घटनाएं भी घटित होती दिखाई देती हैं. परंतु पढ़ाई लिखाई की उम्र में घर से लापता हो जाने के बाद घर वालों पर किस कदर यह बात बीतती है, यह माता-पिता ही जान सकते हैं. अमरावती जिले में भी ऐसी कई मामले उभरकर सामने आए हैं. लापता हो जाने के पश्चात संबंधित पुलिस थाने में अपहरण की शिकायत दर्ज तो की जाती है, परंतु उन बालको को तलाशना पुलिस के लिए सबसे बडी चुनौती होती हैं. अमरावती शहर व जिले में पिछले दो सालों से ऐसे ही लापता १५४५ मामले दर्ज हैं. जिसमें से कुछ मामलों में पुलिस ने शुरूआत तो की थी, परंतु बालकों को तलाशना पुलिस के लिए बेहद मुश्किल था. यह समस्या राज्यभर में देखे जाने के चलते पुलिस विभाग द्वारा मुस्कान ऑपरेशन चलाया गया. सडकों पर भटकने वाले, छोटी-मोटी दुकानों पर काम करनेवाले बालकों को तलाश कर उन्हें सुरक्षित उनके माता-पिता के पास घर लौटाया जाता हैं. मुस्कान ऑपरेशन के तहत संबंधित पुलिस थाने में विशेष पथक नियुक्त किया जाता है. अब तक चलाए गये मुस्कान ऑपरेशन में अमरावती शहर व ग्रामीण को काफी बडी सफलता भी प्राप्त हुई है. पिछले वर्ष जिले में मुस्कान ऑपरेशन के तहत २२२ बालको को तलाशने में कामयाबी मिली थी. परंतु लापता बालकों को ग्राफ फिर तेजी से बढ़ने के चलते मुस्कान ऑपरेशन शुरू करने का मानस बनाया गया है. शहर के १० व ग्रामीण के ३५ पुलिस थाना क्षेत्रों में इसी माह के अंतिम सप्ताह में मुस्कान ऑपरेशन शुरू किया जायेगा. संबंधित पुलिस निरीक्षक की निगरानी में यह कामकाज किया जाएगा. एक माह तक इस मुस्कान ऑपरेशन में इस बार पुलिस को किस तरह की सफलता प्राप्त होती है. इस पर सबकी निगाहें टिकी हुई है. विशेष तौर पर इस बार मुस्कान ऑपरेशन में महिला बाल विकास के संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारी यहीं नियुक्त रहेंगे और उन्हीं के मार्गदर्शन में लापता बालको की खोज की जाएगी.

Related Articles

Back to top button