अमरावती

मुस्लिम बंधु पर्यावरण पूरक बकरी ईद मनाए

पुलिस व मनपा प्रशासन ने दी सूचना

अमरावती/दि.28– गुरुवार 29 जून को बकरी ईद निमित्त जिलाधिकारी तथा पुलिस आयुक्त की हुई बैठक में बकरी ईद व आषाढी एकादशी त्यौहार को एक साथ देखते हुए मनपा क्षेत्र के सभी मुस्लिम बंधुओं को उत्साह व शांतिपूर्ण वातावरण में पर्यावरण पूरक ईद मनाने का अनुरोध किया गया है. इस निमित्त आवश्यक सूचना का पालन करने भी कहा गया है.
मनपा उपायुक्त व्दारा जारी की गई सूचना के मुताबिक मनपा परिक्षेत्र कके पशुपालकों को अपने मवेशी पर पहचान चिन्ह लगाने कहा गया है. इसके लिए पशु संवर्धन विभाग के सभी चिकित्सालय में सुविधा उपलब्ध है. सभी मुस्लिम बंधुओं को अपने निवास्थान से अथवा पशुवध गृह से कुर्बानी के बाद निकले वाला आलास कम्पोस्टटेबल बैग में डालकर मनपा के कंटेनर में डालने कहा गया है. मनपा क्षेत्र की स्वच्छता संबंधी उपाययोजना के लिए वरिष्ठ स्वास्थ्य निरीक्षक श्रीकांत डवरे तथा स्वच्छता निरीक्षक एकनाथ कुलकर्णी से संपर्क करने कहा गया है. कम्पोटटेबल बैग व पशु वैद्यकीय सेवा के लिए पंकज कल्याणकर, नीलेश सोलंके व गुणसागर गवई से संपर्क करने कहा है.

Related Articles

Back to top button