मुस्लिम समाज ने पहलगाम हमले का किया निषेध
लगाए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे, सरकार की कार्य प्रणाली पर उठाए प्रश्न

अमरावती /दि.28– इर्विन चौक स्थित डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर स्मारक पर मुस्लिम समाज और सामाजिक संघटनाओं की ओर से कश्मीर के पहलगाम में घटित आतंकवादी घटना का कड़े शब्दों में निषेध व्यक्त किया गया. विगत शुक्रवार की शाम इर्विन चौराहे पर आयोजित शोक सभा में कहा गया कि, आतंकवादी बार-बार देश में अशांति फैलाते हैं और हर बार हमारा गुप्तचर विभाग गहरी नींद सोया रहता है. जिससे देश में हिंदू मुस्लिम तनाव बढ़ रहा है और ऐसे हमलों को रोकने में केंद्र सरकार पूरी तरह से विफल साबित हो रही है.
इस समय मुस्लिम समुदाय का यह भी कहना रहा कि, कश्मीर जैसे संवेदनशील स्थान पर देश भर से पर्यटकों का जहां आना जाना रहता है, वहां पर सीआरपीएफ जवान, सीमा सुरक्षा बल, स्थानिक पोलिस हजारों सैलानियों को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया था. जिस से इस घटना अंजाम देने में आतंकवादी हावी हो गए. यह देश की आत्मीयता के लिए ये सब से बड़ा हमला है, जिस से निष्पाप और बेकसूर लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी. घटना का प्रतिशोध जरूरी है. आतंकवादियों को ढूंढ कर उन्हें सज़ा देना सरकार की जिम्मेदारी है. पूरा देश अपने देश के लोगों को खोकर दुःख में डूबा हुआ है.
मुस्लिम समाज बंधुओं एवं सामाजिक संगठनों ने दो मिनिट खामोश रहकर और कैंडल जलाकर दुनिया छोड़ जाने वाले अपने देशवासियों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर मेराज खान पठान, याहया खान पठान, रियाज भाई, इमरान अशरफी, सलीम मीरावाले, एड. शोएब खान, ज़हरोश गाजी ने अपने संबोधन में आतंकवादी के इस कृत्य को इस्लाम धर्मविरोधी बताते हुए कहा कि, एक व्यक्ति की हत्या पूरे इंसानियत का खून है, घटना को अंजाम देने वालों पर कठोर कार्यवाही करने की सरकार से मांग की.
मुस्लिम समाज से सामाजिक संघटनाओं में छत्रपति शिवाजी महाराज मुस्लिम ब्रिगेड, विदर्भ उर्दू साहित्य समिति, इंडियन नेशनल लीग, सनशाइन मल्टीपरपज सोसाइटी, इंकलाब सामाजिक संघटना, बाबा ताजुद्दीन आरोग्य संघटना, संविधान की सुरक्षा, मुस्लिम आरक्षण संघर्ष समिति, विदर्भ राज्य आंदोलन समिति के सदस्य मेराज खान पठान, याहया खान पठान, इमरान अशरफी, सलीम खान उर्फ बबलू, इमरान खान, हाजी रफीक शाह, एड. जिया खान, डॉ. अबरार अहमद, ज़हरोश गाजी, रियाज अहमद खान, सलीम मीरावाले, दिलबर शाह, सईद खान, वहीद खान, नसीम खान पप्पू, डॉ. जुबेर अहमद, रफीक भाई, अज्जू ठेकेदार, समीरभाई पत्रकार, शब्बीर शाह पत्रकार, रहमान भाई, कवि इकबाल साहिल, अशफाक अली खान, सलामभाई लोहेवाले, मोहसिन खान पठान, नदीम खान, अफसर खान पठान, एजाज पटेल, राशिद अली, नय्यर अहमद सहित मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों लोग उपस्थित थे.