अमरावतीमहाराष्ट्र
तुलजापुर गढी में मुस्लिम समाज ने किया आतंकी हमले का निषेध

चांदुर बाजार /दि.26 – विगत 22 अप्रैल को पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले का देश सहित समूचे दुनिया में निषेध किया जा रहा है. जिसमें सभी धर्मों व समुदायों के लोग शामिल हो रहे है. जिसके तहत समिपस्थ तुलजापुर गढी स्थित मस्जिद में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपने हाथों पर काली पट्टी बांधकर जुमे की नमाज अदा की तथा पहलगाम में हुई आतंकी वारदात का निषेध करने के साथ ही हमले में मारे गए व घायल हुए लोगों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की. इस समय मुल्क में अम्नोअमान, आपसी सौहार्द व भाईचारे सहित देश की तरक्की के लिए दुआ की गई और पहलगाम की घटना का निषेध करते हुए मौन धारण कर मृतक पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई.