अमरावती

मुस्लिम बहुल क्षेत्र डेंगू, मलेरिया की चपेट में

इसरार आलम ने निगमायुक्त को हकीकत से अवगत कराया

अमरावती प्रतिनिधि/दि. ४ – पिछले माह विपक्ष के नेताओं ने मनपा अधिकारियों से सवाल पूछा था कि शहर में डेंगू के कितने मरीज है तब मनपा की तरफ से जवाब आया था कि ४५, जबकि हकीकत है कि मुस्लिम बहुल क्षेत्र में किसी भी पैथॉलॉजी, लेबोरेटरी की पिछले एक माह की रिपोर्ट १०० से अधिक डेंगू मरीजों की उपलब्ध होगी. पूरे परिसर में ४०० से अधिक मरीज चपेट में आये है, जिसमें बच्चों का भी समावेश है. निगमायुक्त को इसरार आलम ने डेंगू की इस हकीकत से अवगत कराया. इसरार आलम ने निगमायुक्त को बताया कि डेंगू और मलेरिया से प्रभावित छोटे बच्चों को बुरी तरह से चपेट में ले रहा है. बच्चों के दवाखाने खचाखच भरे पडे है. अस्पताल में भर्ती कराने के लिए जगह उपलब्ध नहीं है. साफ सफाई के अभाव में मच्छरों की भरमार हो रही है. उसे रोकने के लिए साफ सफाई और दवा छिडकाव की आवश्यकता है. मनपा प्रशासन इस ओर ध्यान देकर कडे कदम उठाए, ऐसा अनुरोध इस समय किया.

Related Articles

Back to top button