मुस्लीम लीग ने नागपुर मध्य व अमरावती विधानसभा क्षेत्र से मांगी उम्मीदवारी
अमरावती से इमरान अशरफी ने कसी कमर, चुनाव लडने की पूरी तैयारी
अमरावती/दि.19- आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में इंडिया एलायंस के घटक दल इंडियन यूनियन मुस्लीम लीग ने महाविकास आघाडी से अमरावती व नागपुर मध्य विधानसभा क्षेत्र से लड़ने की इच्छा जाहिर की है. जिसको लेकर प्रदेश अध्यक्ष असलम खान मुल्ला के नेतृत्व में उपाध्यक्ष इमरान अली कुरेशी महासचिव सि.एच अब्दुल रहमान ने महाविकास आघाडी के शिर्ष नेता शरद पवार, उद्धव ठाकरे, नाना पटोले से मुंबई में दो से तीन बार बैठक कर चुके हैं. वही शरद पवार ने आश्वासन दिया है कि अमरावती विधानसभा सीट मुस्लिम लीग को देने पर चर्चा शुरू है. इसी बीच अमरावती विधानसभा की टिकट अगर मुस्लिम लीग के पल्ले में जाती है तो इस बार युवाओं के बीच अपनी खासी पहचान बनाने वाले इमरान अशरफी के चुनाव मैदान में दूसरी बार पूरी तैयारी से उतरने की चर्चा शहर में मुस्लिम लीग पार्टी सूत्रों से पता चली है.
बताया जा रहा है कि आने वाले दो-तीन दिनों में मुस्लिम लीग के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो़फेसर कादर मोहीयोंद्दीन, राष्ट्रीय नेता सादिक अली थंगल के विदेश दौरे से आने के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे व राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी से चर्चा कर अमरावती विधानसभा क्षेत्र की उम्मीदवारी की मांग कर सकते हैं. ऐसे में अगर आला कमान मुस्लिम लीग को अमरावती विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवारी देती है तो यह अमरावती ही नहीं बल्कि महाराष्ट्र की राजनीति में एक बड़ा फेरबदल देखने को मिल सकता है. वही अगर इस बार मुस्लिम को अमरावती विधानसभा की उम्मीदवारी दी जाती है तो बरसों से पार्टी के निष्ठावान माने जाने वाले तथा वर्तमान में युथ प्रदेश अध्यक्ष के रुप में कार्य करने वाले इमरान अशफी ही एकमात्र दावेदार के रुप में अपनी उम्मीदवारी पेश कर चुनाव मैदान में उतरेंगे. जिसके लिए पार्टी के वरिष्ठों ने इमरान अशरफी से उनका बायोडाटा तलब किया है. जल्द ही इमरान अशरफी मुंबई तथा दिल्ली में मुस्लिम लीग पार्टी के वरिष्ठों से मुलाकात करने पहुचने की चर्चा भी जोरो पर है.
बदलेंगे समीकरण
मुुस्लिम लीग को अगर मविआ की ओर से अमरावती विधानसभा की सीट कांग्रेस के कोटे से दी जाती है तो मुस्लिम लीग का दमदार उम्मीदवार मतदाताओं के सामने आएगा और शहर का राजनीतिक समीकरण बनेगा. साथ ही मविआ के सभी घटक दलों के नेताओं को मुस्लिम लीग के उम्मीदवार के लिए सामने आना होगा. वही दूसरी ओर संपूर्ण राज्य में कांग्रेस तथा मविआ के घटक दलों को मुस्लिम लीग का फायदा मिलेगा. पश्चिम क्षेत्र में जोर-शोर से अबकी बार-मुुस्लिम विधायक का नारा बुलंद है. जिसका फायदा मविआ को मिलेंगा. वही मुस्लिम लीग को टिकट देने से राज्य में भी मविआ व उसके घटक दलों के उम्मीदवार को उसका लाभ मिलेगा.
इमरान अशरफी, युथ प्रदेशाध्यक्ष इंडियन युनियन मुस्लिम लीग
महाविकास आघाडी के नेताओ से चर्चाओं का दौर जारी- मुल्ला
मुस्लीम लीग के प्रदेश अध्यक्ष असलम मुल्ला ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में इंडिया एलायंस के घटक दल मुस्लीम लीग का महाविकास आघाडी की सीट से चुनाव लडना लगभग तय है. ऐसे में मुस्लिम लीग ने महाविकास आघाडी से 5 सीटें मांगी थी. लेकिन राष्ट्रीय नेताओं से बातचीत में मुस्लिम लीग ने महाविकास आघाडी से अमरावती व नागपुर मध्य विधानसभा क्षेत्र से लड़ने की इच्छा जाहिर की है. जिसके लिए मविआ के शीर्ष नेताओं से चर्चा का दौर शुरू है.