अमरावती

कल मुस्लिम लीग मनाएगा काला दिन

अमरावती /दि.5– 6 दिसंबर 1992 को देश में बाबरी मस्जिद शहीद कर की गई थी. इसी की शहादत दिवस के अवसर पर इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग हर साल यह 6 दिसंबर को ब्लैक डे मानता है. जिसके चलते कल सुबह 11 बजे पठान चौक, रारानी मेडिकल के सामने निषेध सभा का आयोजन किया गया. आयोजन को सफल बनाने का आवाहन इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग शहर अध्यक्ष इमरान अशरफी ने किया है.

Back to top button