अमरावती

मुस्लिम लीग की नई कार्यकारिणी गठित

अध्यक्ष पद पर इमरान अशरफी तथा सचिव पद पर रहमान

अमरावती दि.4 – इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग की नई कार्यकारिणी हाल ही मेंं गठित की गई. जिसमें पूर्व पार्षद इमरान अशरफी को कार्यकारी अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई वहीं शहर अध्यक्ष अब्दुल रहमान के कार्यो को देखते हुए उन्हें प्रदेश सचिव पद पर नियुक्त किया गया. पूर्व अध्यक्ष सैय्यद अफसर अली व्दारा अपने स्वास्थ्य को लेकर पार्टी से इस्तीफा देने की घोषणा की गई थी. जिसे सर्वसहमती से मंजूर कर लिया गया उसके पश्चात पार्टी के अन्य विषयों पर चर्चा करते हुए कार्यकारिणी के अन्य सदस्यों की घोषणा की गई.
नई कार्यकारिणी में मालेगांव के समीउल्लाह अंसारी को प्रदेश अध्यक्ष पद पर चुना गया वहीं प्रदेश युवा अध्यक्ष पद पर इमरान अशरफी का चयन किया गया. उपाध्यक्ष पद की जवाबदारी वरिष्ठ कार्यकर्ता डॉ. रहीम भारती व अब्दुल रफीक तथा टी.ए. खालिद को दी गई. सचिव पद पर नागपुर फजीर फरहत, अ.रहमान, हाफिज मो. जुबैर, इकबाल साहिल, अमजद मलिक सहित कोषाध्यक्ष पद पर हाफिज अहमद, ईशाअती को पद की जवाबदारी सौंपी गई.

Back to top button