मुस्लिम, एससीएसटी, ओबीसी समाज पर हो रहे अत्याचार के विरोध में
वंचित बहुजन आघाडी का कलेक्ट्रेट पर मोर्चा
अमरावती/दि.13- प्रदेश में मुस्लिम, पिछडावर्ग, आदिवासी, घुमंतू को निशाना बनाकर उन पर अत्याचार किया जा रहा है. इसके अनेक घटनाओं का हवाल देकर वंचित बहुजन आघाडी ने आज महिलाओं और युवकों को साथ लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पर बडा मोर्चा निकाला. मोर्चे का नेतृत्व शैलेश गवई, प्रा. रवींद्र मेंढे, अशोक मोहोड, आशीष लुल्ला, सूरज गवई, नीशा शेंडे, रामजी राठोउ, अंकुश वाकपांजर, रहुल भालेराव, स्वप्नील शिरसाठ, विक्की डोंगरे, उज्वल मेश्राम, रूपेश गवई, अभिजीत देशमुख, आशीष कुलट, रवींद्र वाहने, रमेश आठवले, प्रमोद राउत, सुनीता रामटेके, सागर सोनोने, कपिल नाईक, अडकिने, प्रतिभा भालेराव आदि ने किया. बडी संख्या में आघाडी के कार्यकर्ता सहभागी हुए. कलेक्टर को निवेदन दिया गया.
निवेदन में जलगांव जिले के अमलनेर में मुस्लिम युवक की पुलिस हिरासत में मृत्यु के प्रकरण में हत्या का अपराध दर्ज करने, बीड जिले के परली में भी ऐसी ही पुलिस मारपीट में युवक की मौत में अधिकारियों पर दफा 302 दायर करने, नांदेड जिले के बोंढार हवेली में हुई घटना के आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग उठाई गई. यह भी आरोप लगाया गया कि पिछडावर्ग सहित अल्पसंख्याक युवाओं को स्टेटस रखने जैसी बातों के लिए टारगेट किया जा रहा है. अनेक जगहों पर मारपीट और जान से मार डालने की घटनाएं होने का आरोप कर कानून और सुव्यवस्था बनाए रखने बदमाश प्रवृत्ति के लोगों पर कार्रवाई की मांग की गई. मोर्चा विशाल था. भारी संख्या में वंचित बहुजन आघाडी महिला आघाडी, युवा आघाडी, पूर्व व पश्चिम के कार्यकर्ता सहभागी रहे.