अमरावती

छत्रपति शिवाजी महाराज को समझने लगा है मुस्लिम समाज- जयदिप पेंडके

रहमत नगर में शिवसेना की जाहीर सभा को भारी प्रतिसाद

* भाईचारे के लिए शिवसेना से जुडने की अपील
अमरावती/दि.8 – शहर के रहमत नगर शिवसंपर्क अभियान अंतर्गत आयोजित जाहीर सभा को भारी प्रतिसाद मिला. शिवसेना के जयदीप पेंडके ने सभा में कहा कि, शिवसेना और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की बढती लोकप्रियता को देखकर मुस्लिम बहुल क्षेत्र में शिवसेना के प्रति लोगों में रुची बढ रही है. विगत 70 साल से जिन लोगों ने मुस्लिम समाज में शिवाजी महाराज के प्रति दरार पैदा कर दूरिया बनाई थी, लेकिन अब मुस्लिम समाज छत्रपति शिवाजी महाराज को समझने लगा है. आगामी दिनों में मनपा चुनाव में मुस्लिम बहुल क्षेत्र से अधिक से अधिक संख्या में शिवसेना पार्षद विजयी होने का विश्वास भी उन्होंने व्यक्त किया. शिवसेना पदाधिकारी सुरेख साखरे, सुधिर सुर्यवंशी, जिला प्रमुख सुनिल खराटे, अमित गाडगे, शकील भाई समेत विभिन्न मान्यवरों की उपस्थिति में इस जाहीर सभा व मुस्लिम क्षेत्र में शिवसेना की शाखाओं व संपर्क कार्यालय का उद्घाटन किया गया. शाखा कार्यकारिणियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये गये.
आगामी मनपा चुनाव में शिवसेना द्बारा मुस्लिम बहुल क्षेत्र के प्रतिनिधिओं को चुनावी मैदान में उतारकर उन्हें विजयी किया जाएंगा. यह विश्वास जयदीप पेंडके ने व्यक्त किया. वहीं सुरेश साखरे ने मुस्लिम समाज को विकास की ओर बढने, अपनी पीढी को शिक्षित और रोजगारक्षम बनाने के लिए शिवसेना का दामन थामने की अपील की. शकील भाई ने बताया कि, बालासाहेब ठाकरे को मुस्लिम विरोधी बताया जाता है, लेकिन वे मुस्लिम विरोधी नहीं थे. इसके लिए उन्होंने बालासाहेब ठाकरे द्बारा अपने घर में मुस्लिम कार्यकर्ता को नमाज पढने के लिए जगह मुहय्या कराने का उदाहरण दिया. शिवसेना जिला प्रमुख सुनिल खराटे ने भी मुस्लिम बहुल क्षेत्र के विकास का नियोजन प्रत्यक्ष साकारने में सभी के योगदान की बात कहीं. इस अवसर पर जिला नियोजन समिति में नियुक्ति के लिए सुनिल खराटे का सम्मान किया गया. कार्यक्रम में याहां खां पठाण, उप महानगर प्रमुख बब्बु भाई, शब्बीर शाह, डॉ. जुबेर अहमद, अहमद खान ठेकेदार, जम्मु भाई, आस्मा परवीन, हाजी अशरफ नगरिया, सैय्यद अफसर अली, रहीम भाई, जाकीर कुरैशी, शे. शाहेद समेत सैकडों नागरिक उपस्थित थे.

 

Related Articles

Back to top button