अमरावती

मुस्लिम समाज ने हार्ट हॉस्पिटल को दी 3.50 लाख की मदद

संत अच्युत महाराज हार्ट अस्पताल प्रबंधन ने माना आभार

अमरावती/दि.8 – समीपस्थ मार्डी रोड स्थित संत अच्युत महाराज हार्ट हॉस्पिटल ना सिर्फ अमरावती बल्कि पूरे विदर्भ के लिए संजीवनी साबित हो रहा है, यहां आए दिन सैकड़ों ह्रदय रोगियों का इलाज किया जा रहा है, विदर्भ ही नहीं, तो मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों से भी हृदय रोगी उपचार के लिए यहां आते हैं. मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण संस्थान की ओर से अब 8 मंजिला इमारत का निर्माण कार्य किया जा रहा है साथ ही नई तकनीकी सुविधाएं भी मरीजों को प्रदान करने के लिए संस्थान तत्पर है. ऐसे में संस्थान के इस सेवा भावीकार्य में अपने योगदान देने के उद्देश से अमरावती शहर मुस्लिम समाज की ओर से संत अच्युत महाराज हार्ट हॉस्पिटल को साढे तीन लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई.
इस सामाजिक कार्य हेतु समाजसेवी और जामा मस्जिद ट्रस्ट के सदस्य हाजी नजीर खान बीके, कब्रिस्तान कमेटी के अध्यक्ष हाजी निसार, इंडियन टाइल्स के संचालक शेख अशफाक अहमद, लैंड डेवलपर शेख काशीफ उर्फ भूरु भाई, मीर अशफ़ाक अली, अब्दुल रफीक, जमील अहमद, अब्दुल रज्जाक स्पेयर पार्ट, सरदार खान, विदर्भ खबर नामा के सम्पादक कमर काज़ी और मुस्लिम समाज के जिम्मेदारो ने अपने हाथों संस्था के पदाधिकारियों को राशि प्रदान की इस मौके पर संस्थान के अध्यक्ष अनिल सावरकर, उपाध्यक्ष मालखेड़े, सचिव सागर पासेबंद, कोषाध्यक्ष मुकुंद वाईकर, सहसचिव रमेश सावरकर, सुधीर दिवे, मनोज वाडेकर, श्रीकांत देशमुख, सुरेंद्र भुयार, नितिन कोलटकर, प्रदीप उमप, शरद असेरकर, शुभदा पोतद्दार, सुधीर जोशी, मुरलीधर वाडेकर, डॉक्टर गुणवंत डहाने, डॉ रोहित देशमुख, राजेंद्र डीगंबर, डॉ अभय तीड़के डॉ. नितिन सोनोने, डॉ. हर्षल पवडे, डॉ. शैलेश जायदे, डॉ. गौरव वसूले, डॉ. अक्षय धोरे, डॉ. अभय भुयार, डॉ सुधीर धांडे और अस्पताल के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे. इस मौके पर संत अच्युत महाराज अस्पताल संस्था के पदाधिकारियों ने मुस्लिम समाज का आभार व्यक्त किया.

Related Articles

Back to top button