अमरावती

मुस्लिम समाज को नौकरियों में आरक्षण दिया जाए

आरक्षण निर्णयक आंदोलन समिति की मांग

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१२ – मुस्लिम आरक्षण निर्णयक आंदोलन समिति की, ओर से राज्यमंत्री व अकोला जिले के पालकमंत्री बच्चू कडू (Foster Minister Bachchu Kadu) को निवेदन सौंपकर राज्य के मुस्लिम समाज के विद्यार्थियों को सभी शैक्षणिक संस्थाओ में प्रवेश के लिए १० प्रतिशत आरक्षण दिया जाए. व नौकरियों में आरक्षण दिया जाए ऐसी मांग की गई. इस समय आंदोलन समिति के फैजल शेख, मुजफ्फर हुसैन, कैसर खान, आहात खान, अब्दुल शफिक, अ. मुजिब, नवीन पठान, हाजी निसार, सै. नजिमोद्दीन सज्जाद नाईक, अ. नईम उपस्थित थे.

Back to top button