अमरावती

मुस्लिम समाज को प्रभाग चुनाव में विभाजित ना किया जाएं

  • अन्यथा हो सकती है मतदाताओं की महत्ता कम

  •  सर्वदलीय मुस्लिम समाज प्रतिनिधि मंडल का विधायक सुलभा खोडके को निवेदन

अमरावती/प्रतिनिधि दि. 18 – मुस्लिम समाज पर होने वाले अन्यायों को दूर करने और उनको मौलिक सुविधाओं से वंचित रखने का काम किया जा रहा है. वहीं आगामी मनपा चुनाव में प्रभाग पध्दति से होने वाले चुनाव के दौरान तीन सदस्यीय विभाजन प्रणाली को अमल में लाया जाएगा. जिससे मुस्लिम मतदाताओं की संख्या कम हो सकती है. इसलिए इस और विशेष तौर पर ध्यान देकर न्याय दिलाने की मांग को लेकर विधायक सुलभा खोडके को सर्वदलीय मुस्लिम समाज प्रतिनिधि मंडल की ओर से निवेदन दिया गया.
निवेदन में बताया गया है कि आगामी मनपा के होने वाले चुनाव तीन सदस्यीय विभाजन पध्दति से किये जाएंगे. इसके लिए चुनाव आयोग की ओर से पत्रक भी प्राप्त हुआ है, लेकिन बीते अनेक वर्षों से चुनाव आयोग के मार्गदर्शक तत्वों का खामियाजा मुस्लिम समाज को भुगतना पड रहा है. जिसके चलते हर बार मुस्लिम सदस्यों की संख्या कम होते जा रही है. तारखेडा, नालसाबपुरा, हातीपुरा, सौदागरपुरा, बोहरा गली, साबनपुरा के अलावा जमजम नगर, एसटी कॉलोनी, बशीर नगर, सुफियान नगर, सहारा नगर, सबा नगर, अब्बु बकर नगर, अन्सार नगर, असीर कॉलोनी, आजाद नगर, पैराडाइज कॉलोनी, अलहिलाल कॉलोनी, खैरया नगर, हबीब नगर नं.2, जनता कॉलोनी, हजरत बिलाल नगर यह अंतिम छोर में होने से उनका विभाजन किया जा रहा है. जिससे यहां के मतदाताओं की महत्ता कम होगी. इतना ही नहींं तो यह परिसर पांच वर्षों से विकास कार्यों से वंचित रहेगा. मुस्लिम समाज पर होने वाले अन्याय को दूर कर विभाग को एक स्वतंत्र विभाग उपलब्ध कराकर दिया जाए. निवेदन सौंपते समय मुस्लिम लीेग के अफसर अली, इमरान अशरफी, कांगे्रेस के आसिफ तवक्कल, एड. शोएब खान, भारतीय मुस्लिम डेमोक्रेटिक फ्र्रंट के गाजी जाहेरोश, प्रा.सनाउल्लाह खान, एमआईएम के सलाहुद्दीन खान, काँग्रेयस के हाजी रफीक , नसीम खान, पप्पु, आरिफ हुसैन, सैय्यद साबिर, हबिब खान ठेकेदार, समाजवादी पार्टी के सलीम खान, बबलू, इमरान खान, वहीद खान, इसरार आलम, डॉ.असलम भारती, याहया खान पठान, बब्बू भाई ड्राइवर, अब्दुल रहमान, नजीम करीम खान, अब्दुल शफीक, नदीम मुल्ला, अफसर बेग, जाकिमुल्ला, अनीस खान मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button