
अमरावती प्रतिनिधि/दि.1 – इस समय चहुंओर कोरोना नामक बीमारी का संक्रमण फैल रहा है. ऐसे में अपने बच्चों को कोरोना संक्रमण न हो जाये, इस डर की वजह से अभिभावक उन्हें घर से बाहर ले जाना टाल रहे है, लेकिन छोटे बच्चों को किसी भी तरह के संक्रमण से बचाने हेतु उन्हें प्रतिबंधक दवाओं का डोज देना बेहद अनिवार्य होता है. अत: अभिभावकों ने अपने बच्चों को फ्लू प्रतिबंधात्मक डोज जरूर दिलवाना चाहिए. इस आशय की सलाह स्वास्थ्य विशेषज्ञों द्वारा दी गई है.
इस संदर्भ में वैद्यकीय विभाग के सूत्रों के मुताबिक एन्फ्ल्यूएंझा वाईरस से होनेवाले संक्रमण को सीझनल फ्लू कहा जाता है. जिस पर प्रतिबंधक दवाई उपलब्ध है और इस दवाई का डोज लेने के बाद इस फ्लू से बचा जा सकता है. डॉक्टर के मुताबिक कोरोना काल के दौरान यह डोज लेने से छोटे बच्चों में संक्रमण का खतरा कम हो जाता है. साथ ही उन्हें एन्फ्ल्यूएंझा सहित अन्य संक्रामक बीमारियों के खतरे से भी बचाया जा सकता है. यह डोज 6 वर्ष से अधिक आयुवाले बच्चों सहित प्रौढ व्यक्तियों के लिए भी उपलब्ध है. अत: कुशल डॉक्टरों के मार्गदर्शन में यह प्रतिबंधात्मक डोज लिया जा सकता है.