अमरावतीमहाराष्ट्र

गारंटी भाव पर 30 जून तक ज्वारी खरीदी होगी

पणन महासंघ सहित आदिवासी महामंडल भी खरीदी करेगा

* आपूर्ति विभाग के आदेश जारी
अमरावती/दि.13– पणन सत्र 2023-24 में न्यूनतम आधारभूत कीमत योजना के तहत खडे अनाज का लक्ष्य विभाग की तरफ से दिया गया है. राज्य में अब पणन महासंघ सहित आदिवासी विकास महामंडल भी गारंटी दाम पर ज्वारी खरीदी करनेवाला है. इस संदर्भ में आपूर्ति विभाग ने आदेश जारी किए है. 30 जून तक ज्वारी की खरीदी की जानेवाली है.

केंद्र शासन द्वारा राज्य में न्यूनतम आधारभूत कीमत खरीदी योजना के तहत पणन सत्र 2023-24 में मका, ज्वारी, तुअर आदि खडे अनाज खरीदी के लिक्ष्य को मंजूरी दी गई है. केंद्र शासन द्वारा नियुक्त किए गए ज्वारी का लक्ष्य महाराष्ट्र राज्य सहकारी पणन महासंघ मर्यादित मुंबई व महाराष्ट्र राज्य सहकारी आदिवासी विकास महामंडल मर्यादित नाशिक संस्था को विभाजित कर दिया है. 13 हजार 600 टन ज्वारी खरीदी का लक्ष्य पणन महासंघ के लिए है. दो हजार मेट्रीक टन खरीदी आदिवासी महाविकास महामंडल को करनी पडेगी. 100 मेट्रीक टन तुअर पणन महासंघ खरीदी करनेवाला है. 8 मई से गारंटी भाव से खरीदी शुरु की गई है. 30 जून तक वह शुरु रहनेवाली है. दोनों संस्था का जिला निहाय लक्ष्य निश्चित किया गया है. न्यूनतम आधारभूत योजना का लाभ मिलने की दृष्टि से ऑनलाईन पंजीयन किए किसानों का अनाज खरीदी के लिए नियोजन व उपाययोजना करने की सूचना आपूर्ति विभाग ने दोनों संस्था के व्यवस्थापकीय संचालको को दिया है.

* ऑफलाईन नहीं केवल ऑनलाईन
पणन महासंघ व आदिवासी विकास महामंडल द्वारा ज्वारी की केवल ऑनलाईन पोर्टल के जरिए खरीदी की जानेवाली है. ऑफलाईन खरीदी न होने की बात स्पष्ट की गई है. ऑनलाईन पंजीयन करने के लिए 31 मई तक अवधि दी गई है. इस अवधि में केंद्र शासन द्वारा निश्चित किए गए दर्जे के मुताबिक खरीदी की जाएगी.

* बाजार में भाव कम
हाईब्रीड ज्वारी को 2022-23 में 2970 रुपए गारंटी भाव थे. इस बार वह 3180 रुपए किए गए है. ज्वारी के माल को 2990 रुपए से 3225 रुपए तक गारंटी भाव घोषित किए गए. उपज मंडी में ज्वारी को औसतन 1850 से 2370 रुपए तक भाव मिल रहे है. इस कारण किसानों को नुकसान हो रहा है.

Related Articles

Back to top button