* डॉ. दीक्षित के निवास पर भव्य स्वागत
अमरावती /दि.18– अनंत श्री विभूषित जगद्गुरु रामानंदचार्य श्री स्वामी रामराजेश्वराचार्य महाराज समर्थ माउली सरकार ने अंबानगरी की धर्मप्रेमी जनता से अगले माह प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ में अवश्य किसी न किसी स्नान में सहभागी होने का आवाहन किया. वे श्रीकृष्णपेठ स्थित डॉ. सुरेश दीक्षित के निवास पर धर्म प्रवचन कर रहे थे. दीक्षित परिवार ने माउली सरकार की सुंदर, श्रद्धापूर्ण अगवानी की. उनका पद पूजन करने के साथ औक्षण किया गया. संपूर्ण परिसर माउली सरकार के जयकारे से गूंज उठा था. सैकडों की संख्या में श्रद्धालु माउली सरकार के दर्शन हेतु उमडे थे. दो दिन पहले ही माउली सरकार का जन्मदिवस श्रद्धापूर्वक मनाया गया था. अत: दीक्षित निवास पर भी उनका विशेष पूजन और अभिष्टचिंतन किया गया.
* अधिक बच्चे पैदा करें
माउली सरकार ने कहा कि, समय आ गया है कि, हम अधिक संताने पैदा करें, उन्हें अपने धर्म के प्रति संस्कारवान करें. उन्होंने कहा कि, युवा पीढी में आज इस बात की दिक्कत देखी जा रही है कि, वे चाचा और बुआ किसे कहेंगे, इसलिए संतानोत्पत्ति बढाना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि, धर्म के प्रति जागरुकता की भी जरुरत है. इसलिए धार्मिक आयोजनो के साथ ही नित्य मंदिर जाने का क्रम प्रत्येक की दिनचर्या में होना चाहिए. रुक्मिणी पीठ के पीठाधीश माउली सरकार ने दीक्षित परिवार की भी प्रशंसा की.
* कुंभ में पधारे, प्रबंध तैयार
जगद्गुरु ने प्रयागराज कुंभ की शाही स्नान की तिथियों पर पधारने का मानो निर्देश उपस्थितों को दिया. उन्होंने अधिकारपूर्वक कहा कि, शाही स्नान की तिथियों के इतर लगभग डेढ माह कुंभ चलेगा. इसलिए किसी भी दिन कुंभ में जाकर स्नान-पूजन करना हमारा धर्म है. जगद्गुरु ने कहा कि, वहां रुक्मिणी पीठ की ओर से तंबू और अन्य व्यवस्थाएं तैयार की गई है. इसलिए भक्त निसंकोच कुंभ स्नान के लिए पधारें. इस समय दीक्षित परिवार सहित अनेक गणमान्य ने माउली सरकार के दर्शन-पूजन किए. उनके जयकारो के परिसर गूंज उठा था. माउली सरकार के आगमन से ही संपूर्ण वातावरण आलोकित हो गया था.