अमरावती

तनाव से मुक्त रहने के लिए आपसी संवाद जरुरी

'आत्महत्या विरोध दिवस' पर ऑनलाइन मार्गदर्शन

  • सिटी चैनल पर १४ सिंतबर को किया जाएगा प्रसारण

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१० – तनाव से मुक्ति के लिए आपसी संवाद जरुरी है. इस विषय को लेकर ‘आत्महत्या विरोध दिवस’ के अवसर पर ऑनलाइन मार्गदर्शन सत्र का आयोजन स्थानीय सिटी चैनल द्वारा किया गया था. जिसमें शहर के वरिष्ठ मानसिक रोग तज्ञ डॉ. अतुल पाटिल व रोटरी क्लब की सचिव हलक दोषी ने मार्गदर्शन किया. डॉ. पाटील ने अपने मार्गदर्शन में कहा कि आत्महत्या का प्रमाण एंकाकी जीवन जीने वालो का है. उन्होनें बताया कि विविध उम्र में इसके कारण अलग-अलग होते है. आत्महत्या की ओर प्रवृत्त हो रहे व्यक्ति में पाए जाने वाले लक्षणों पर यदि ध्यान दिया जाए तो इसे रोका जा जाता है. रोटरी क्लब की सचिव हलक ने अपने मार्गदर्शन में कहा कि तनाव और मानसिक रोगीयों को मुक्त होने के लिए आपसी संवाद जरुरी है. कार्यक्रम का संचालन बालरोग विशेषज्ञ डॉ. सतीश अग्रवाल ने किया. इस कार्यक्रम का प्रसारण १४ सितंबर को सुबह ११ बजे सिटी चैनल के फेसबुक व यूट्यूब पेज पर प्रसारित किया जाएगा. जिसमें इस मार्गदर्शन सत्र का लाभ उठाने का आहवान सिटी चैनल के डॉॅ. चंदू सोजतिया द्वारा किया गया है.

Related Articles

Back to top button