अमरावती/दि.26 – आने वाला समय म्यूचुअल फंड इंडस्ट्रीज के लिए महत्वपूर्ण है. ऐसा प्रतिपादन कोटक के झोनल हेड ओवेस बक्शी ने किया. अमरावती म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन व कोटक महिद्रा म्यूचुअल फंड के संयुक्त तत्वावधान में वंदु इंटरनैशनल होटल में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में कोटक के झोनल हेड ओवेश बक्शी ने आज के समय में म्यूचुअल फंड क्यों जरुरी है और उसके फायदे क्या है तथा आने वाले समय में बाजार का रुख क्या रहेगा. भारतीय अर्थव्यवस्था में म्यूचुअल फंड की ग्रोथ कहा तक है. आदि विषयों पर विस्तार से मार्गदर्शन किया.
इस विशेष मार्गदर्शन कार्यक्रम में कोटक के रिजनल हेड गौरव गुप्ता, अरुण येडे, अमेय शेंडे, म्यूचुअल फंड के समन्वयक महेश गट्टाणी, संतोष बेहरे, सुनिल चिखले, सुशिल जैन, रजनिकांत जाजु, शबीर रंगवाला, ऋषभ चांडक, अमित चांडक, विनोद कोष्टी, वरुण जाजु, मनीष शादी, राजेश अग्रवाल मित्तल, शिवकुमार गुट्टाणी, सोहेल टापर, अर्चना बारब्दे, भरत मालानी, आरती मालानी, पंकज वडुरकर, निखिल टावरी, हेमंत कुलकर्णी, राजेश शर्मा, नितेश सावला, श्रीकृष्ण पतिंगे, अनिल डेंबला, शरद गांधी, अमेय वैद्य, मनीष बोराले, कैलास जोशी, यश भुतडा, पराग गुलालकारी, संदीप भट्टड, निलेश मंडलेचा, निखिल टावरी, नंदू राठी, राजेंद्र देशमुख सहित अनेक सलाहकार उपस्थित थे.