अमरावती

मुजफ्फरपुरा जुआ अड्डे पर छापा

7,500 रुपयों का माल बरामद

  • पुलिस आयुक्त के विशेष दल की कार्रवाई

अमरावती/दि.20 – पुलिस आयुक्त के विशेष दल व्दारा रोजाना जुआरियों के खिलाफ अभियान छेडकर कार्रवाई की जा रही है. इसके बाद भी शहर में धडल्ले से वरली मटका, जुआ अड्डा श्ाुरु है. कल फिर पुलिस आयुक्त के विशेष दल ने नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र के मुजफ्फरपुरा परिसर में चल रह वरली मटका जुआ अड्डे पर छापामार कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. उनके पास से 7 हजार 540 रुपए नगद समेत जुए का माल बरामद किया.
मोहम्मद इरफान मोहम्मद गयास (34, यास्मीन नगर), शेख शकील शेख जमील (30, गवलीपुरा) यह जुआ खेलते रंगे हाथों गिरफ्तार किये गए आरोपियों के नाम है. पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह के आदेश पर विशेष दल के सहायक पुलिस निरीक्षक योगेश इंगले, सुभाष पाटील, जहीर शेख, रणजित गावंडे, रोशन वर्‍हाडे, सूरज चव्हाण को मिली गुप्त सूचना के आधार पर उन्होंने नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र के मुजफ्फरपुरा में चल रहे जुआ अड्डे पर छापा मारा. विशेष दल ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए आगे की कार्रवाई के लिए दोनों को नागपुरी गेट पुलिस के हवाले किया.

Back to top button