अमरावती

मुजफ्फरपुरा उर्दू स्कूल की इमारत का कार्य तत्काल शुरु किया जाए

ग्रीन इंडिया ग्रुप ने की मनपा आयुक्त से मांग

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१४ – अमरावती महानगरपालिका अंतर्गत उर्दू स्कूल क्रं. ७ मुजफ्फरपुरा की जर्जर हो चुकी इमारत का कार्य तत्काल शुरु किया जाए. ऐसी मांग ग्रीन इंडिया ग्रुप द्वारा मनपा आयुक्त प्रशांत रोड से की गई. ग्रीन इंडिया ग्रुप द्वारा इस आशय का निवेदन मनपा आयुक्त को सौंपा गया. निवेदन में कहा गया है कि स्कूल की इस जर्जर हो चुकी इमारत को ढहाने का आदेश तत्कालीन मनपा आयुक्त निपाने ने दिया था और इस जगह पर नई इमारत निर्माण करवाने का आश्वासन भी दिया गया था. प्रभाग कं्र. १६ के नगरसेवक ने आमसभा में नई इमारत का प्रस्ताव भी पारित करवाया है.
कोरोना महामारी के चलते अमरावती महानगरपालिका के बहुत से कार्य अधूरे पडे है. स्कूल की इमारत का कार्य जल्द शुरु किया जाए तो कम से कम दो साल में यह कार्य पूर्ण हो सकेगा. वर्तमान में स्कूल बंद है जिसकी वजह से राहत मिल रही है. स्कूल शुरु होने के पश्चात विद्यार्थियों को पढाई मेें परेशानी उठानी पडेगी. जिसमें तत्काल कार्य शुरु किए जाने की मांग ग्रीन इंडिया ग्रुप द्वारा पालिका आयुक्त से की गई. इस समय ग्रीन इंडिया के प्रमुख डॉ. असलम भारती, शाह अब्दुल करीम, इसहाक खान पहलवान, मो. असलम, डॉ. फिरोज खान, शकील अहमद उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button