अमरावती

शहर वासियों को संपत्ति कर भरने के लिए ‘माय अमरावती’ एप

मनपा प्रशासन ने तैयार किया टेक्नोसैवी

अमरावती/ दि. १०-शहर वासियों को संपत्ति कर का भुगतान करने के लिए अब माय अमरावती एप की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है. साथही मनपा की अधिकृत वेबसाइट पर भी सुविधा उपलब्ध है. एक ओर संपत्ति सर्वेक्षण व करनिर्धारण को गति मिल रही है, दूसरी ओर मनपा प्रशासन ने टेक्नोसैवी तैयार किया है. साथही जोन कार्यालय में संपत्ति कर भरने की सुविधा भी है. निर्धारित अविध में संपत्ति कर का भुगतान करने वाले नागरिकों को संपत्ति कर में भारी सहुलियत दी गई है. वर्ष २०२२-२३ वित्त वर्ष के लिए मनपा क्षेत्र के संपूर्ण संपत्ति का अपेक्षित मासिक किराया दर में ४० प्रतिशत बढोतरी कर टैक्स दिया गया था. उस दरवृद्धि को स्थगिती दी गई है. इसी पृष्ठभूमि पर नई कार्यप्रणाली निश्चित की गई है. कार्यप्रणाली के अनुसार संपत्ति कर के पुनगर्णना के बाद जारी आर्थिक वर्ष की मांग और बकाया की कुल रकम का ३१ दिसंबर से पूर्व एकमुश्त भुगतान करनेवाले संपत्तिधारकों को सहुलियत दी जाएगी.

अवसर का लाभ लेने का आह्वान
वर्ष २०२२-२३ के लिए संपत्ति कर भरने के लिए ३१ दिसंबर तक करने पर सामान्य कर के दो प्रतिशत सहुलियत दी जाएगी. तथा ऑनलाइन टैक्स भरने के लिए नागरिकों का सकारात्मक प्रतिसाद मिलें इसके लिए वर्ष २०२२-२३ के लिए अन्य सहुलियत के अलावा अतिरिक्त एक प्रतिशत सहुलियत दी जाएगी. इस अवसर का लाभ लेने के लिए नागरिकों ने मनपा के जोन कार्यालय को भेंट देने का आह्वान मनपा आयुक्त डॉ.प्रवीण आष्टीकर ने किया है

Related Articles

Back to top button