अमरावती/दि.७– बचपन से मेरा जन्म दिन होता रहा. परिवार में जन्मदिन मनाते रहे. मैंने अनेक जन्मदिन पर अपनी उपस्थिति दर्ज की. परंतु आज तक मेरा इस तरह से हदयस्पर्शी जन्मदिन नहीं मना. ऐसा युवाझेप की उपाध्यक्षा आरती प्रवीण रूद्रकार ने कहा. उस भारतीय अंधजन विकास व पुनवर्सन संस्था में उनके जन्मदिन निमित्त रूद्रकार परिवार की ओर से भारतीय अंधजन डॉ. गोविंद कासट मित्रमंडल व एक परिश्रमी बहन को देनगी प्रदान करते समय वह बोल रही थी.
भारतीय अंधजन की नई वस्तु में अपना २५ वां जन्मदिन निमित्त व विवाह के बाद प्रथम जन्मदिन निमित्त उनकी लुईस ब्रेल जयंती निमित्त कार्यक्रम में संस्था के महासचिव शाकीर नायक के हाथों उनका सत्कार किया गया. इस कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. गोविंद कासट थे.
इस कार्यक्रम में राजू डांगे, मोहन व शशी पसारकर, अरूधुंती मुुंजे, प्रा. एस.व्ही शिरभाते, जीवन गोरेे, राजेन्द्र पचगाडे, दीपक दारव्हेकर, सुभाष गावपांडे, प्रवीण रूद्रकार, प्राचार्य नवनाथ इंगोले, सुभाष एडपाते, अजय भोजने, रामचंद्र गुल्हाने, राजन देशमुख, तुलसा बहोरिया, आशा गुप्ता, नीलिमा वानखडे, बाबूभाई विवेक, सहस्त्रबुध्दे आदि मंडली उपस्थित थी.