अमरावती

बहुजन समाज के वंचित शिक्षकों के लिए मेरी उम्मीदवारी

उपेंद्र बाबाराव पाटील ने कहा

अमरावती/दि.१३ – अमरावती विभाग शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से बहुजन वंचित शिक्षक आघाडी के उम्मीदवार उपेंद्र बाबाराव पाटील ने कहा कि, मेरी उम्मीदवारी बहुजन समाज के वंचित शिक्षकों के लिए है. पिछले कई वर्षो से शिक्षा क्षेत्र में अनेकों अननियमितताए है. जिसकी वजह से शिक्षकों के कार्य नहीं हो पाते जिन्हें मैं पूर्ण करुंगा. अमरावती विभाग शिक्षण क्षेत्र में २० से २१ वर्षो से अलग-अलग प्रयोग किए गए है. आज शिक्षकों को बडी समस्याओं का सामना करना पड रहा है. आत्महत्या का भी प्रमाण बढ रहा है.
शिक्षण निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवार उपेंद्र बाबाराव पाटील ने कहा कि मुझे बिना अनुदान संगठना में काम करने का २० वर्ष का अनुभव है. उस अनुभव के आधार पर आंदोलन कर शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण करने का प्रयास किया है. मैं २० वर्षो से एक कार्यरत शिक्षक हूँ, २० प्रतिशत वेतन मिलता है. जिन शालाओं को १०० प्रतिशत अनुदान मिलना चाहिए उन्हें दिया नहीं गया. जिससे शिक्षकों पर भूखे मरने की नौबत आन पडी है. इन सभी शिक्षकों की मांगों को लेकर प्रयास करुंगा.

Related Articles

Back to top button