अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

अचलपुर क्षेत्र के विकास व जनता के हक के लिए मेरी दावेदारी

ठाकुर प्रमोदसिंह गड्रेल ने जारी किया घोषणापत्र

अचलपुर/दि.6 – ‘अबकी बार भगवाधारी आमदार’ की घोषणा करते हुए अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपनी दावेदारी पेश करने वाले ठाकुर प्रमोदसिंह गड्रेल ने अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं के नाम अपना घोषणा पत्र जारी किया है. जिसमें ‘अंगूठी’ चुनाव चिन्ह लेकर चुनाव लड रहे ठाकुर प्रमोदसिंह गड्रेल का कहना रहा कि, वे अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र के विकास एवं क्षेत्र की जनता के अधिकारों के लिए दावेदार के तौर पर चुनावी मैदान में है और उन्हें अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र की जनता का हर स्तर पर पूरा साथ व समर्थन भी मिल रहा है.
अपने द्वारा जारी किये गये घोषणा पत्र में निर्दलीय प्रत्याशी एड. प्रमोदसिंह गड्रेल द्वारा बताया गया है कि, उनकी कोई राजनीतिक पृष्ठभूमि नहीं है और वे विगत कई वर्षों से अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र में अविरत समाजसेवा करते हुए अपना जीवन व्यथित कर रहे है. जिसके तहत वे अपने पास सहायता हेतु आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की समस्या को हल करने का प्रयास कर रहे है और अपने कामों का दायरा बढाने के लिए अपने समर्थकों के कहने पर ही उन्होंने विधानसभा का चुनाव लडने का निर्णय लिया है. जिसके लिए उन्हें पूरा विश्वास है कि, क्षेत्र के मतदाताओं द्वारा उनकी दावेदारी का पूरा समर्थन किया जाएगा. इसके साथ ही एड. प्रमोदसिंह गड्रेल ने यह भी कहा कि, कई वर्षों तक सत्ता का सुख भोग चुके नेताओं व जनप्रतिनिधियों द्वारा जनता की बडे पैमाने पर अनदेखी की जा रही है. जिसके चलते अब अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र में परिवर्तन करना बेहद जरुरी हो गया है और इसके लिए करीब 25 वर्ष बाद अचलपुर क्षेत्र की जनता के पास एक सुनहरा मौका है. जिसका अचलपुर क्षेत्र के मतदाताओं ने पूरा फायदा उठाना चाहिए.
इसके साथ ही निर्दलीय प्रत्याशी एड. प्रमोदसिंह गड्रेल ने अपने घोषणापत्र में यह आश्वासन भी दिया गया है कि, अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र से विधायक निर्वाचित होने के बाद वे किसी भी तरह का कोई भेदभाव नहीं करेंगे और सबको अपने साथ लेकर आगे चलते हुए अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र का समग्र विकास भी करेंगे. अत: अचलपुर क्षेत्र के मतदाताओं ने आगामी 20 नवंबर को उनके ‘अंगूठी’ चुनाव चिन्ह के सामने की बटन दबाकर उनके पक्ष में मतदान करना चाहिए.

Related Articles

Back to top button