जनसेवा की विरासत को आगे बढाने मेरी दावेदारी
तिवसा निर्वाचन क्षेत्र की कांग्रेस प्रत्याशी एड. यशोमति ठाकुर का कथन
* सर्व धर्म समभाव के सिद्धांत को लेकर आगे बढने की बात कही
* तिवसा निर्वाचन क्षेत्र के सभी समाजबंधुओं से मांगा समर्थन
अमरावती/दि.11– विगत 15 वर्षों के दौरान तिवसा निर्वाचन क्षेत्र के सभी लेागों ने मुझे भरपूर प्रेम व स्नेह दिया और मुझे अपने पारिवारिक सदस्य के तौर पर अपने परिवार में शामिल भी किया. इन 15 वर्षों के दौरान तिवसा निर्वाचन क्षेत्रों की जनता के लिए मैंने सभी लोगों का साथ लेकर भरपूर काम किये और उन सभी कामों की साक्षी तिवसा निर्वाचन क्षेत्र की जनता है. जिसके बारे में किसी को भी अलग से कुछ बताने की जरुरत नहीं है. इसी जनसेवा की विरासत को आगे बढाने के लिए मैं एक बार फिर विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी के तौर पर तिवसा निर्वाचन क्षेत्रवासियों के समक्ष हूं और सर्वधर्म समभाग के सिद्धांत को अपनाते हुए समाज के सभी घटकों का विकास करने हेतु प्रतिबद्ध हूं. इस आशय का प्रतिपादन तिवसार निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं के नाम जारी पत्र में महाविकास आघाडी की ओर से कांग्रेस प्रत्याशी रहने वाली एड. यशोमति ठाकुर द्वारा किया गया.
तिवसा निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं के नाम जारी पत्र में कांग्रेस प्रत्याशी एड. यशोमति ठाकुर द्वारा कहा गया कि, उनका पूरा परिवार हमेशा से ही तिवसा निर्वाचन क्षेत्र की जनता की सेवा करने हेतु समर्पित रहा है तथा अपने दादा व पिता के पदचिन्हों पर आगे बढते हुए उन्होंने भी जनसेवा के व्रत व संकल्प को अपनाया है. साथ ही उन्हें बेहद खुशी है कि, तिवसा निर्वाचन क्षेत्र की जनता ने भी उन्हें अपने परिवार का हिस्सा मानकर अपने सुख-दुख में शामिल होने का मौका दिया और उनका तिवसा निर्वाचन क्षेत्र की जनता के साथ एक ऋणानुबंध तैयार हुआ. कांग्रेस प्रत्याशी यशोमति ठाकुर के मुताबिक विधायक के तौर पर उन्होंने अपने 3 कार्यकाल दौरान तिवसा निर्वाचन क्षेत्र के विकास हेतु भरपूर कार्य किये और तिवसा निर्वाचन क्षेत्र की जनता से मिले आशीर्वाद के दम पर ही वे महराष्ट्र के मंत्रिमंडल में भी शामिल हो पायी और उन्होंने मंत्री के तौर पर कोविड काल में अपनी जान का खतरा उठाकर काम किया. लेकिन उसी समय महाराष्ट्र में अलग तरह की राजनीति शुरु हुई और महाविकास आघाडी में शामिल घटक दलों में सेंध लगाते हुए विधायकों को फोडा गया. उस समय कई लोगों ने उन्हें भी लालच व प्रलोभन दिखाए. परंतु राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज, वैराग्य मूर्ति गाडगे बाबा, रावसाहब ठाकुर व भैयासाहब ठाकुर के विचारों से मिले संस्कारों तथा अपने लोगों से मिली संभावना के चलते वे भ्रष्ट राजनीति को मूंहतोड जवाब देने की हिम्मत जुटा पायी.
इस पत्र में कांग्रेस प्रत्याशी एड. यशोमति ठाकुर ने यह भी कहा है कि, तिवसा निर्वाचन क्षेत्र का मूल संस्कार गांधीवाद व सर्व धर्म समभाव का है. जिसे संरक्षित रखने के साथ ही तिवसा निर्वाचन क्षेत्र के स्वाभिमान व सम्मान को बनाये रखने का काम उन्होंने हमेशा ही किया है और यह काम वे आगे भी करती रहेंगी. अत: तिवसा निर्वाचन क्षेत्र की जनता ने उनकी दावेदारी का समर्थन करते हुए आगामी 20 नवंबर को उनके पक्ष में मतदान करना चाहिए.