अमरावती

‘मेरे देश प्रेमियों आपस में प्रेम करो देश प्रेमियों…’

मध्यवर्ती कारागृह में हुआ देशभक्ति गीतों का कार्यक्रम

*श्री शिवाजी कला महाविद्यालय संगीत विभाग का उपक्रम
अमरावती/दि.9– शहर के श्री शिवाजी कला व वाणिज्य महाविद्यालय के संगीत विभाग व्दारा अमरावती मध्यवर्ती कारागृह में गणतंत्र दिवस के अवसर पर देशभक्ति गीतों का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. महाविद्यालयीन संगीत विभाग के प्रमुख डॉ. गजानन केतकर के मार्गदर्शन में सहायक प्राध्यापक और छात्रों व्दारा देशभक्ति पर आधारित गीतों का ेप्रस्तुत किया गया. कारागृह परिसर का वातावरण इन गीतों से देशभक्ति मय हो गया था.
प्राध्यापक व छात्रों व्दारा अनेक देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए गए. प्राचार्य डॉ. रामेश्वर भिसे ने ‘मेरे देश प्रेमियों आपस में प्रेम करो देश प्रेमियों…’ इस गीत ने सामाजिक सद्भाव का संदेश दिया. इसके अलावा ‘ऐ मेरे वतन के लोगों, जरा आंख में भर लो पानी…’ गीत प्रस्तुत करने पर कारागृह के कैदी भी मंत्रमुग्ध हो गए. यह उपक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रामेश्वर भिसे के मार्गदर्शन में तथा कारागृह अधीक्षक भारत भोसले, वरीष्ठ अधिकारी मिराशे के सहयोग से आयोजित किया गया था. इन अधिकारियों ने देशभक्ति गीतो के माध्यम से अपने विचारों को व्यक्त किया. कैदियों के लिए आयोजित देशभक्ति का रंग बिखरने वालों में संगीत विभाग की प्रा. मीना सहारे, प्रा. ऋषिकेश सावले, मुकेश गोरले, कार्तिक हिरुलकर, ओम चायल, मयूरी वलिवकर का समावेश था. कार्यक्रम में इन सभी गायकों ने ‘वंदे मातरम…, ऐसा देश है मेरा…, जिंदगी मौत ना बन जाए संभालों यारो…, तेरी मिट्टी में मिल जावा…, भारत हमको जान से प्यारा है…’ समेत मराठी गीत प्रस्तुत किए. इस देशभक्ति गीत कार्यक्रम में रामेश्वर काले, सतीश मंडले, मुकेश गोयल, अनंत भारदे ने वाद्यों पर संगत दी. सामरोह का सूत्र संचालन प्रा.डॉ. मनोज जोशी ने किया तथा आभार कारागृह अधीक्षक भारत भोसले ने माना. समारोह में श्री शिवाजी शिक्षण संस्थान अधीक्षक बागल साहब, प्रा. डॉ. राजेश मिरगे, शिवारले, अमोल देशमुख, मोहन मोरे, अभिजीत मानकर तथा कारागृह के अधिकारी-कर्मचारी एवं कारागृह के बंदी बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button