माझी वसूंधरा अभियान स्पर्धा के परिणाम घोषित
मनपा द्वारा शिक्षकों व विद्यार्थियोें के लिए आयोजीत की गई थी विभिन्न स्पर्धाएं
अमरावती/प्रतिनिधि दि.१ – स्थानीय मनपा द्वारा विगत 2 अक्तूबर से 31 मार्च की कालावधि के दौरान मनपा क्षेत्र में शालेय स्तर पर माझी वसूंधरा अभियान अंतर्गत शिक्षकोें एवं विद्यार्थियोें के लिए विभिन्न स्पर्धाएं आयोजीत की गई थी. जिसके परिणाम मनपा के शिक्षा विभाग द्वारा घोषित किये गये है.
इस आयोजन के तहत ली गयी चित्रकला स्पर्धा शिक्षक गुट में मनपा मराठी माध्यमिक शाला (नेहरू मैदान) के विजय खंडारे प्रथम, मनपा उर्दू उच्च प्राथमिक शाला (अलीमनगर) की शबाना परवीन द्वितीय तथा इसी शाला की नाजीया तबस्सुम तृतीय स्थान पर रहे. साथ ही इसी शाला के मो. अहमद को प्रोत्साहन पर पुरस्कार मिला. वहीं विद्यार्थी गुट में पैराडाईज इंग्लिश प्राईमरी स्कूल (शांतिनगर) के सार्थक खोब्रागडे प्रथम, सेंट फ्रान्सीस स्कुल के पराग वाकोडे द्वितीय तथा पैराडाईज इंग्लिश प्राईमरी स्कुल की तृषा माहोरे तृतीय स्थान पर रहे. साथ ही होलीपीस इंग्लिश स्कुल की राजेश्वरी कोल्हटकर को प्रोत्साहनपर पुरस्कार मिला. इसके अलावा घोषवाक्य स्पर्धा में मातोश्री कृष्णाबाई देशमुख देशमुख की तन्वी भोवते प्रथम, मनपा हिंदी उच्च प्राथमिक शाला क्रमांक 15 (कृष्णानगर) की सोनाली सरदार द्वितीय, मनपा मराठी उच्च प्राथमिक शाला (जेवड) की अपूर्वा निस्ताने तृतीय स्थान पर रहे. वहीं इसी शाला की समीक्षा सोनवने को प्रोत्साहनपर पुरस्कार मिला.
इसके अलावा विद्यार्थी गुट हेतु आयोजीत निबंध स्पर्धा में मातोश्री कृष्णाबाई देशमुख विद्यालय की मलिका बनसोड व तनुश्री ठाकरे क्रमश: प्रथम व द्वितीय तथा संत गाडगेबाबा माध्यमिक विद्यालय (महेंद्र कालोनी) की अफशा गफ्फार फारूकी तृतीय स्थासन पर रहे. वहीं मनपा मराठी उच्च प्राथमिक शाला (जेवड) को प्रोत्साहन पर पुरस्कार मिला. साथ ही शिक्षकों हेतु ली गई निबंध स्पर्धा में मनपा हिंदी उच्च प्राथमिक शाला क्रमांक 7 (विलास नगर) की अस्मिता वाडेकर प्रथम, काव्य स्पर्धा में मनपा हिंदी कन्या माध्यमिक शाला (नागपुरी गेट) के डॉ. प्रकाश मेश्राम प्रथम व मनपा मराठी उच्च प्राथमिक शाला (बेनोडा) की दुर्गा गाडगे द्वितीय स्थान पर रहे. साथ ही विद्यार्थियों की काव्य स्पर्धा में मनपा मराठी उच्च प्राथमिक शाला (महादेव खोरी) की मैत्री उईके प्रथम स्थान पर रही. इस आशय की जानकारी मनपा के शिक्षाधिकारी डॉ. अब्दुल राजीक द्वारा दी गई है.