विभाजन की विभीषिका पर डाक्युमेंट्री फिल्म देख नम हुईं आखें
महाराष्ट्र राज्य सिंधी साहित्य अकादमी व विदर्भ सिंधी विकास परिषद का संयुक्त उपक्रम
अमरावती/दि. 16 – महाराष्ट्र राज्य के सांस्कृतिक मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत सिंधी साहित्य अकादमी मुंबई, तथा विदर्भ सिंधी विकास परिषद अमरावती के संयुक्त तत्वावधान में विभाजन की विभीषिका विराडें जो दर्दु इस कार्यक्रम का आयोजन दस्तूर नगर चौक के पास संत कंवरराम हाइस्कूल के सभागार में किया गया.
कार्यक्रम का उद्घाटन अमर शहीद संत कंवरराम साहिब के गद्दीनशीन संत साईं राजेशलाल कंवर” के हस्ते हुआ. संत कंवरराम एज्यकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष जगदीशचंद्र तरडेजा ने अध्यक्षता की. सिंधी फिल्मों व नाटकों के लेखक किशोर लालवानी, नागपुर प्रमुख वक्ता के रुप में उपस्थित थे. मंच पर महाराष्ट्र राज्य सिंधी साहित्य अकादमी के सदस्य द्वय तुलसी सेतिया व डॉ. रोमा बजाज, विदर्भ सिंधी विकास परिषद के कार्याध्यक्ष सुरेंद्र पोपली, महासचिव पंडित दीपक शर्मा, विदर्भ सिंधी विकास परिषद महिला मंच अमरावती की अध्यक्षा राजकुमारी झांबानी, संत कंवरराम हाईस्कूल की मुख्याध्यापिका मंजू आडवाणी मंच पर उपस्थित थे.
सेमीनार के वक्ता किशोर लालवानी, डॉ. एस. के. पुंशी, पूज्य पंचायत कंवर नगर के पूर्व अध्यक्ष एड. वासुदेव नवलानी, मंजू आडवाणी ने विभाजन की विभीषिका पर अपने मार्मिक विचार रखे. कार्यक्रम का आरंभ अतिथीयों द्वारा भारत माता, इष्टदेव झूलेलाल, संत कंवरराम साहिब के चित्रों पर माल्यर्पण अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया. सर्व प्रथम महाराष्ट्र राज्य गीत प्रस्तुत किया गया.
विभाजन की विभीषिका पर डाक्युमेंट्स फिल्म का प्रदर्शन किया _गया, मार्मिक दृश्यों को देख उपस्थितों की आंखें भर आयीं. प्रस्तावना में तुलसी सेतिया ने कहा कि विभाजन के समय सिंधी समाज धर्म की खातिर अपना सब कुछ छोड़ कर खाली हाथ विभाजित भारत में आया, टेंट में रहा. महिलाओं ने, पुरुषों ने, युवाओं ने, बच्चों ने जीवन ज़ीने के लिए जो जद्दोजहद की, उसके त्याग व बलिदान को याद दिलाने हेतु विभाजन की विभीषिका का आयोजन किया गया.
महाराष्ट्र राज्य सिंधी साहित्य अकादमी, मुंबई की ओर से पधारे सौरभ शिंदे, भारतीय जैन संगठन के विश्स्त सुदर्शन गांग, साहित्यकार बाबा राऊत सर, ओमप्रकाश पुंशी, संत कंवरराम हाइ के पदाधिकारी गिरीश अरोरा, बब्बन कापड़ी, सिंधी सेल रामपुरी के अध्यक्ष जितेन्द्र थदानी विशेष रुप से उपस्थित थे. सर्वश्री मोहनलाल मंधानी, आत्माराम पुरसवानी, जुमनदास बजाज, राजेश तरडेजा बजाज, डेटाराम मनोजा, संजय शादी, जुगनू गलानी, मुकेश फेरवानी, विदर्भ सिंधी विकास परिषद महिला मंच अमरावती की अध्यक्षा राजकुमारी झांबानी, महक सोजरानी, गायत्री आडवाणी, ज्योति तलरेजा ने अतिथियों का स्वागत सत्कार किया. वूमन अवार्ड की विजेता डॉ. रोमा बजाज का विदर्भ सिंधी विकास परिषद महिला मंच की अध्यक्षा राजकुमारी झांबानी ने शाल श्रीफल प्रदान कर स्वागत किया. आभार डॉ. रोमा बजाज ने माना. कार्यक्रम का सुंदर संचालन संत कंवरराम हाइस्कूल मुख्याध्यापिका मंजू आडवाणी ने किया. राष्ट्रगीत के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ.