अमरावती

मेरा परिवार मेरी जिम्मेदारी अभियान की शुरुआत

नागरिकों से सहयोग करने का पालकमंत्री का आवाहन

अमरावती  प्रतिनिधि/दि.१७कोरोना से निपटने के लिए मेरा परिवार मेरी जिम्मेदारी यह अभियान सरकार की ओर से चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत घर-घर जाकर भेंट, जांच, संदिग्ध को ढूंढने व उपचार दिलवाने आदि कार्य किये जा रहे है. राज्य की महिला व बालविकास मंत्री तथा जिले के पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर के मार्गदर्शन में पूरे जिले में यह अभियान चलाया जा रहा है. हाईरिस्क मरीजों के अलावा संदिग्धों को ढूंढने व उनकों उचित उपचार दिलवाना यह अभियान से संभव होगा. जिलाधिकारी शैलेश नवाल, जिप मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमोल येडगे, पुलिस आयुक्त आरती qसह, ग्रामीण पुलिस अधिक्षक डॉ. हरि बालाजी एन सहित सरकार के विविध विभाग, मनपा व सभी स्थानिय स्वराज्य संस्था के समन्वय से घर-घर जाकर जानकारी इकठ्ठा करने के साथ ही जांच की जाएंगी. एड. यशोमति ठाकुर ने कहा कि, उचित संरक्षण किये जाने पर ही अभियान को सफल बनाया जा सकता है. इसलिए इस मुहिम अंतर्गत सर्वेक्षण में कोई भी खामिया नहीं आनी चाहिए.
ग्रामीण व नागरी क्षेत्र के सर्वेक्षण में मरीजों की जानकारी के अलावा हाईरिस्क व लो रिस्क मरीजों का वर्गिकरण उचित करते हुए सही आंकडेवारी प्राप्त किये जाये व मरीजों को समय पर उपचार दिलवाया जाए. यह अभियान पहले चरण में १० अक्टूबर तक चलाया जाएगा और दूसरा चरण १२ अक्टूबर से २४ अक्टूबर के बीच चलाया जाएगा. एक महिने की अवधि में दो बार स्वयंसेवक प्रत्यक परिवार को भेंट देंगे. मुहिम अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग की ओर से नियुक्त किये गये स्वयंसेवक शहर के अलावा जिले के हर परिवार के घर-घर जाकर लोगों के बुखार और ऑ्नसीजन लेवल की जांच करेंगी. इसके अलावा लोगों को स्वास्थ्य शिक्षा व महत्वपूर्ण स्वास्थ्य संदेश देने के साथ ही संदिग्ध कोरोना मरीजों को ढूंढने व उनकों उपचार के लिए आवश्यक सेवाएं देने के अलावा डायबटिज, हृदर संबंधित बीमारी, किडणी की बीमारी, मोटापा व उपचार के लिए सेवा उपलब्ध करायी जाएगी. नागरिकों से अपने घरों में रहकर ही जांच व जानकारी देकर स्वयंसेवकों को सहयोग करना चाहिए. कोरोना का संक्रमण रोकना हम सभी की जिम्मेदारी है. इसलिए कोई भी जानकारी छिपाई न जाये. स्वास्थ्य टीम को पूरा सहयोग करें. अपनी-अपनी जिम्मेदारी पहचानकर स्वच्छता, मास्क का उपयोग व सोशल डिस्टंqसग का पालन कर अभियान में सहयोग देने का आवाहन पालकमंत्री सहित प्रशासन की ओर से किया गया है.

Related Articles

Back to top button