अमरावती

‘आएगा मेरा सांवरा दिल से बुला कर देख…..’

खाटू के बाबा श्याम का जन्म उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया

* बडनेरा के सत्यनारायण मंदिर में झूम श्रद्धालु
अमरावती/दि.24– बडनेरा के आठवडी बाजार स्थित सत्यनारायण मंदिर में गत रात अकोला के जसगायक मोहन शर्मा और अमरावती के अपने उभरते कलाकारों ने खाटू नरेश श्याम बाबा का जन्मोत्सव यादगार बना दिया. देर रात्रि तक श्यामभक्त कीर्तन में झूमते रहे. एक से बढकर एक भजनों की जोरदार प्रस्तुति रही. कार्तिक सुदी ग्यारस गुरुवार 23 नवंबर को श्री श्याम जन्मोत्सव कीर्तन 8 बजे से प्रारंभ हुआ. सत्यनारायण मंदिर आठवडी बाजार बडनेरा में बाबा का भव्य दरबार सजाया गया था व 56 भोग, पुष्प वर्षा, इत्र वर्षा, बाबा की अखंड ज्योत दर्शन करने लंबी कतारे लगी हुई थी.
जन्मोत्सव के दौरान कलाकंद मेवी का केक काटा गया व भव्य आतिशबाजी की गई. भजन प्रवाहक मोहनजी शर्मा (अकोला) संदीप जोशी, चंद्रशेखर जोशी, सागर जोशी अपनी सुमधुर वाणी मण की बाता सांवरिया ने आज सुन कर देख ले सुनसी सुनीसी खाटू वालो टेर लगा कर देख ले…हारा हू बाबा पर तुझ पर भरोसा है जीतूंगा एक दिन मेरा दिल यह कहता है….. दरबार अनोखा सरकार अनोखी खाटू वाले की हर बात अनोखी…..सिया राम जय जय सियाराम सिया राम जय सियाराम…. जो राम को लाए हैं उनको लेंगे दुनिया में फिर से हम भगवा लहराएंगे….. शाम पे भरोसा है तो कहे घबराते हो…….कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आनो है…..बोलती है मूर्ति बुलाकर देख ले….खाटू का बाबा श्याम लगता है मुझे प्यारा…देखू जिधर उधर भी मेरे श्याम का नजारा….आओ सांवरियो सरकार लीले पर चढ़ के…..सांवली सूरत पे मोहन दिल दीवाना हो गया….पकड़ लो हाथ बनवारी नहीं तो डूब जाएंगे…..हो ताली जोर-जोर से बाजे रे लीलो घोड़ो बाबा को छम छम नाचे रे…..जय श्री श्याम जय श्री श्याम खाटू वाले बाबा जय श्री श्याम…. एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत कर बाबा को रीझाया. श्री श्याम लखदातार परिवार के मनीष महाराज ने बाबा का मनमोहक श्रृंगार किया. चंद्रशेखर जोशी, शंभूदयाल जोशी, मुकेश जोशी, जितेंद्र जोशी, पवन देवड़ा, प्रमोद सैनी, संदीप जोशी, सागर जोशी, करण जोशी, जय जोशी, शुभम शर्मा, श्रीनिवास जोशी, विजय जोशी, अजय जोशी, भारती शर्मा, काजल शर्मा, नीता जोशी, कोमल जोशी, जोशी परिवार बडनेरा व अनेक भक्तगण उपस्थित थे. अनेक ने श्याम भक्ति में गोता लगाते हुए, झूमकर आनंद व्यक्त किया.

Related Articles

Back to top button