मेरी पुनर्नियुक्ति पूरी तरह से नियमानुसार
कौशल्य विकास, रोजगार व उद्योजकता उपायुक्त कालबांडे का खुलासा
अमरावती-दि.7 कौशल्य विकास रोजगार व उद्योजकता विभाग के संभागीय उपायुक्त सुनील कालबांडे 9 सितंबर 2021 को भ्रष्टाचार प्रतिबंधक विभाग द्वारा उनके खिलाफ की गई कार्रवाई के चलते विभाग द्वारा निलंबीत कर दिये गये थे और उनके खिलाफ न्यायालयीन व विभागीय कार्रवाई भी शुरू है. ऐसे में 23 फरवरी 2022 को उन्हें दुबारा नियुक्ति दिये जाने के चलते कई लोगों द्वारा आपत्ति उठाई जाने लगी. साथ ही इसे लेकर गत रोज खबर भी प्रकाशित हुई. जिसके बाद इस पुरे मामले को लेकर खुद उपायुक्त सुनील कालबांडे ने अपना स्पष्टीकरण जारी किया है. जिसमें उन्होंने अपनी पुनर्नियुक्ती को पूरी तरह से नियमानुकूल बताया है.
इस संदर्भ में जारी की गई विज्ञप्ती में उपायुक्त सुनील कालबांडे ने कहा कि, जिस तरह से किसी सरकारी अधिकारी या कर्मचारी को निलंबीत करने की प्रक्रिया है. उसी तरह पुर्नस्थापित व पुनर्नियुक्ती करने की भी नियमावली है. जिसके तहत 13 माह की कालावधी पश्चात उन्हें सरकारी निर्णयानुसार 23 फरवरी 2022 को अमरावती में रिक्त रहनेवाले अकार्यकारी पद पर पुनर्नियुक्त किया गया. जो पूरी तरह से नियमानुकूल है. लेकिन उनकी पुनर्नियुक्ति से कुछ लोगों को शायद तकलीफ हुई है. जिनके द्वारा उनके व उनके विभाग की बदनामी करने के उद्देश्य से बेसिरपैर की खबरें चलाई जा रही है.