अमरावती/प्रतिनिधि दि.२२ – महाराष्ट्र शासन द्बारा पर्यावरण की सुरक्षा के लिए माझी वसुंधरा अभियान योजना संपूर्ण राज्य भर में उत्साह के साथ शुरु की गई. इस योजना को राज्य में उत्स्फूर्त प्रतिसाद भी दिया गया. किंतु दुदैव से कोरोना वैश्विक महामारी की वजह से संपूर्ण देश सहित राज्य की शाला व महाविद्यालय बंद किए जाने की वजह से इस अभियान में जिस प्रकार से विद्यार्थियों का सहभाग होना चाहिए था वह नहीं हो पाया ऐसी जानकारी शिवाजी उच्च माध्मिक शाला के मुख्याध्यापक श्रीकांत देशमुख ने दी.
मुख्यापक देशमुख ने बताया कि कोरोना महामारी की पार्श्वभूमि पर ऑक्सीजन की किल्लत को ध्यान में रखते हुए भविष्य में पर्यावरण सुरक्षा की दृष्टि से इस अभियान को शाला, महाविद्यालयों में महत्व रहेगा. विद्यार्थियों ने इस अभियान में सहभाग लेना चाहिए इसके लिए विशेष प्रयत्न किए जाना आवश्यक है. अपनी पृथ्वी व पर्यावरण स्वच्छ व स्वस्थ्य रखना प्रत्येक नागरिकों का भी कर्तव्य है. माझी वसुधंरा अभियान के अनेकों उपक्रमों में से जिन-जिन उपक्रमों में सहभाग ले सकते है इसका विचार प्रत्यक व्यक्ति ने करना चाहिए और माझी वसुंधरा अभियान को सफल बनाने हेतु कदम बढाने चाहिए