महाभारत काल से ‘मकर संक्रांति’ का पौराणिक महत्व
लोहाणा महिला मंडल का हल्दी कुमकुम, अध्यक्ष सरला तन्ना ने समझाया पर्व का महत्व

अमरावती /दि.21– मकर संक्रांति के दिन सूर्य के मकर राशि में प्रवेश के साथ ही वसंत ऋतु का आगमन होता है. इस त्यौहार को महाभारत काल से ही ऐतिहासिक और पौराणिक महत्व प्राप्त है. इस कारण मकर संक्रांति का पर्व महिलाएं उत्साह के साथ मनाती हैं. इन महत्व के साथ लोहाणा महिला मंडल द्वारा हल्दी-कुमकुम का कार्यक्रम बड़े उत्साह के साथ मनाया गया. स्थानीय बडनेरा मार्ग पर स्थित भक्तिधाम के लॉन परिसर में शुक्रवार को हल्दी-कुमकुम कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर गुजराती समाज महिला मंडल अध्यक्ष डॉ. जागृतिबेन शाह की प्रमुख उपस्थिति रही.
लोहाणा महिला मंडल अध्यक्ष सरलाबेन तन्ना व सचिव रश्मिबेन रायचूरा के सानिध्य में हल्दी-कुमकुम कार्यक्रम की सभी विधियों के साथ उपस्थित सखियों के लिए आयोजित खेल प्रतियोगिताओं का सभी ने आनंद लिया. इस कार्यक्रम में विविध खेल प्रतियोगिताओं का राखी खंडेरिया, पूजा आडतिया, रितिका गाथा, हेतल हिंडोचा ने आयोजन कर सभी को खुशी से गेम खिलाए. इस कार्यक्रम में अध्यक्षा सरलाबेन तन्ना ने उपस्थितों को इस त्यौहार का महत्व समझाया. स्वर्ण पदक विजेता रिया हिंडोचा का मंडल की ओर से स्वागत एवं सत्कार किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने अध्यक्ष सरलाबेन तन्ना के साथ उपाध्यक्ष संगीता राजा, संगीता दासानी, सचिव रश्मि बेन रायचूरा, कोषाध्यक्ष मयूरी सेठिया, पूजा गणात्रा, हेतल हिंडोचा, राधा राजा, वासुबेन राजा, नेहा राजा, हंसाबेन पोपट, प्रीति अढिया, रूपा राजा, भावना सूचक, छाया राजा, रिया आडतिया, भारती हिंडोचा, मीना सोमानी, गीता लोहाणा, राखी खंडेडिया, पूजा आडतिया, स्नेहा दुवानी, दीपिका दुवानी, मालती आडतिया, निधि वासानी, प्रतिभाबेन तन्ना, भारतीबेन राजा, सरोजबेन कानानी, पूजा राजा, नीरू कारीया, रेखा पलन की उपस्थिति के साथ उनका सहयोग प्राप्त हुआ.