* सुअरों का मुक्त विचरण, चोरों का डर
चांदुर रेल्वे/दि.29– शहर की न.प. जिजामाता प्राथमिक शाला में 147 छात्राएं है. यहां पर कक्षा 1 ली से पांचवी कक्षा तक अध्यापन का कार्य किया जाता है. नप क्षेत्र की छात्राएं इसी स्कूल में पढने आती है. पिछले डेढ साल से इस स्कूल की सुरक्षा ढहने से यहां पर सुअरों का मुक्त संचार बढ गया है तथा शालेय पोषण आहार चोरी होने का भी डर निर्माण हो गया है. बावजूद इसके इस ओर अनदेखी हो रही है. नगर परिषद अंतर्गत कन्या शाला व लडकों की शाला शहर में है. शहर के जरूरतमंद व गरीब परिवार के बच्चे यहां शिक्षा लेते है. शहर के मध्यस्थल व साप्ताहिक बाजार से सटी नप जिजामाता प्राथमिक कन्या शाला की इन दिनों दयनीय अवस्था हो गई है. सुरक्षा दीवार ढहने से छात्राओं को समस्या का सामना करना पड रहा है. स्कूल के मध्यान्ह अवकाश में भोजन के समय सुअरों द्वारा खतरा निर्माण हो गया है. कई बच्चों के टिफिन पर सुअरों द्वारा नुकसान पहुंचाया जाता है. इतनाही नहीं आवारा पशुओं का भी संचार यहां बढ गया है. स्कूल का ताला तोडकर पोषण आहार चोरी की घटनाएं यहां हुई है. इतनाही नहीं तो नल के पाइप, पाइप लाइन भी चोरी हुए है. मुख्याध्यापक दीपावली उंदरे ने स्थानीय पुलिस थाना में शिकायत देने के बाद भी नप प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया. एक ओर जहां केन्द्र व राज्य सरकार महिलाओं को लेकर संवेदनशील है, और छात्राओं को हर क्षेत्र में प्राधान्य दिया जाता है, वहीं नगर परिषद किसी बडी घटना का इंतजार कर रही है, ऐसा लगता है. छात्राओं तथा स्कूल की सुरक्षा की दृष्टि से जल्द से जल्द सुरक्षा दीवार का निर्माण करने की मांग अभिभावक कर रहे है.
* वरिष्ठों से पत्राचार किया है
नगर परिषद जिजामाता प्राथमिक कन्या शाला की सुरक्षा दीवार निर्माण के लिए जगह का नापजोख व नक्शे की कॉपी नगर परिषद व शिक्षण विभाग के वरिष्ठ कार्यालय को भेजकर पत्राचार किया है. जल्द ही सुरक्षा दीवार का काम पूरा होगा, ऐसा वरिष्ठों ने कहा है.
-दीपावली उंदरे, मुख्याध्यापिका