
अमरावती/ दि.23 – सायंस ऑलम्पियाड फाउंडेशन व्दारा आयोजित नेशनल सायंस ऑलम्पियाड परीक्षा में पोदार इंटरनेशन स्कूल के छात्रों ने इतिहास रचते हुए 33 गोल्ड मेडल प्राप्त कर स्कूल व शहर का नाम रोशन किया. इन छात्रों में हिदान संत, सानवीत राठोड, तारमीन फरहत, वसीम फरहत, अद्वीका अग्रवाल, आयुष टोंगले, सामरा इब्राहिम चौधरी, अंश वारकरी, आरंभी भूषण लेंडे, मनस्वी टोंगले, गूंजन काकाणी, वेदिका राठी, आराध्य दखने, लक्ष्य सूर्यवंशी, मनस्मी देशपांडे, विराज घोडके, प्रणव पाटिल, श्रीवत्स तोरकाडी, अनुश्री वानखडे, अभिनव काले, सेहर चौधरी, सुजय बनैत, अभिराम धोटे, अदिती दलवी, ख्याती सावल्ला, रंक्षदा शेनुकर, संस्कृती घोडके, स्वीकृत राउत, अर्णव देशमुख, मिहिर दंडाले, आदित्य मुंडे, आदित्य धोटे, अविध्न भामोरे, कृति सिंघई का समावेश है.
शाला की छात्र-छात्राओं की सफलता का श्रेय प्राचार्य सुधीर महाजन ने पोदार इंटरनेशन स्कूल की दर्जेदार शिक्षा प्रणाली तथा फैकल्टी व्दारा किए गए मार्गदर्शन को दिया. शाला के छात्र-छात्राओं की सफलता पर शहर के गणमान्य नागरिकों ने शाला प्रबंधन का अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी व विद्यार्थियों की सफलता पर अर्चना देशपांडे, मिनाक्षी मिश्रा, शक्ति स्वरुप गुप्ता, आशीष भूटालू, सोनाली गवई, प्रविण ढोले, अर्पणा शेलके, आशीष खुले, भूषण पथे, प्रज्ञा दर्जी ने अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी.