अमरावती

167 कॉलेज का नैक मूल्यांकन नहीं

विद्यार्थियों का भविष्य खतरे में आ सकता है

अमरावती/दि.23- संत गाडगेबाबा अमरावती विश्वविद्यालय से संलग्न 167 कॉलेजस ने राष्ट्रीय मूल्यांकन व मानांकन नैक प्राप्त नहीं किया है. ऐसे में कुलसचिव ने महाविद्यालयों के प्राचार्यो को पत्र भेजे हैं और 2023-24 में प्रथम वर्ष कोर्सेस में दाखिले अपनी जवाबदारी पर करवाने का बहुत ही स्पष्ट निर्देश दे दिया है. जिससे विद्यार्थियों का भविष्य खतरे में पडने की आशंका बनी है.
कुलसचिव ने सभी प्रकार की कॉलेजस को नैक मूल्यांकन न रहने पर प्रवेश अपनी जिम्मेदारी पर देने का पत्र भेजा है. पत्र में 6 जून 2023 के व्यवस्थापन परिषद के निर्णय का उल्लेख किया गया है. इसे विद्यार्थियों के लिए चेतावनी माना जा रहा है. क्योंकि सरकार व्दारा नैक न रहने वाले महाविद्यालयों के प्रवेश रद्द करने की भूमिका अपनाने पर विद्यार्थियों का भविष्य खतरे में आने की आशंका है.

* प्राचार्य से मांगा खुलासा
महाविद्यालय के प्राचार्य, संस्था चालकों से इस बारे में बार-बार पत्र व्यवहार किया गया है. फिर भी चार अनुदानित और 163 अशासकीय अनुदानित महाविद्यालय ने नैक मूल्यांकन रिपोर्ट पेश नहीं की है. प्राचार्य से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा.
– डॉ. संदीप वाघुले,
प्रमुख नैक मूल्यांकन, अमरावती विवि

Related Articles

Back to top button