अमरावतीमहाराष्ट्र

दारुल उलूम हुसैनिय की नात तकरीर प्रतियोगिता आज

आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना रहमानी रहेंगे उपस्थित

अमरावती/दि.17– हर साल की तरह इस साल भी माहद दारुल उलूम हुसैनिया द्वारा 8वां ऑल बरार मुसबका ए नात-तकरीर का आयोजन आज 17 सितंबर मंगल को अब्दुल्लाह पैलेस में आयोजित किया जा रहा है. जिसमे बरार के जिलो के मदरसे के छात्र हिस्सा लेंगे. प्रतियोगिता की शुरूआत सुबह 7.30 से दोपहर 1 बजे तक की गई. वही दूसरी मजलिस (गु्रप) दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की गई. मगरिब की नमाज़ के बाद देश के सबसे बड़े मुफ्ती और आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष हज़रत मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी साहब हैदराबाद के हाथो स्पर्धा में विजेता होने वाले छात्रों को इनाम दिया जाएगा. जिसके बाद मार्गदर्शन भाषण के बाद दुआ पश्चात जलसे का समापन होगा. कार्यक्रम में ज़्यादा से ज़्यादा लोगो को जुड़ने का आव्हान मदरसा संचालक मौलाना अब्दुल मुसव्वीर नदवी ने किया है.

Back to top button